सीधी। समाज में मां को दर्जा भगवान से भले ही ऊपर मिला हो, लेकिन कुछ ऐसे भी कलयुगी मां होती है जो ममता को शर्मसार कर देती हैं. ऐसे ही मां की ममता को कलंकित कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले में देखने को मिला है, जहां एक बच्चे को जन्म लेने से पहले ही मौत की नींद सुला दिया गया.
नवजात बच्चे का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
सीधी जिले में ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक मां ने जन्म से पहले ही कोख से बच्चे को निकालकर फेंक दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.
सीधी थाना क्षेत्र में नवजात बच्चे का मिला शव
सीधी। समाज में मां को दर्जा भगवान से भले ही ऊपर मिला हो, लेकिन कुछ ऐसे भी कलयुगी मां होती है जो ममता को शर्मसार कर देती हैं. ऐसे ही मां की ममता को कलंकित कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले में देखने को मिला है, जहां एक बच्चे को जन्म लेने से पहले ही मौत की नींद सुला दिया गया.
Intro:एंकर--समाज मे माँ का दर्जा भगवान से भले ही ऊपर मिला हो लेकिन कुछ ऐसे भी कलयुगी माँ होती है जो ममता को शर्मसार कर देती है, साथ ही समाज को झकझोर देती है,ऐसे ही माँ की ममता को कलंकित कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के सीधी में देखने को मिला है जहाँ एक बच्चे को जन्म लेने से पहले ही मौत की नींद सुला दिया गया।।
Body:Vo:-1जमीन पर औंधा पड़ा ये वही अभागा नवजात है जो जन्म लेने से पहले ही अपनी माँ के कोख से निकलवा कर हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया गया माँ की ममता को शर्मसार कर देने वाली यह तस्वीर सीधी शहर से लगे गोपलादास बांध में सामने आयी है,जहाँ एक नवजात बच्चे की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी,मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश देख कर अंदाजा लगा लिया की यह किसी माँ की कोख से निकाल कर फेंका गया है,लेकिन वह कौन कलयुगी माँ है पुलिस पता नही लगा सकी,वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात की तो वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए,हालांकि जिला अपर कलेक्टर
ने संवेदनशीलता दिखाते हुए, मामला गभीरता से लिया है,और कहा कि समाज मे नैतिकता बनी रहे आज जो अनैतिक कृत्य हुआ है,इस मामले को पुलिस अधीक्षक गभीरता से ले और जांच कर दोषी पर कार्यवाही सुनिश्चित करे।।
बाइट(1)डी, पी बर्मन (अपर कलेक्टर)
Conclusion:Vo:-2बहरहाल सीधी में इस घटना से पहले भी नवजात बच्चों के शव मिलने की कई वारदाते सामने आ चुकी है,लेकिन लापरवाह सीधी पुलिस ने आज तक किसी भी मामले में कलयुगी माँ को सलाखों के पीछे नही पहुँचा सके,जबकि एक साल के भीतर यह पांचवी घटना है,जहाँ पुलिस पूरी तरह विफल रही।।
पवन तिवारी etv भारत सीधी मप्र
Body:Vo:-1जमीन पर औंधा पड़ा ये वही अभागा नवजात है जो जन्म लेने से पहले ही अपनी माँ के कोख से निकलवा कर हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया गया माँ की ममता को शर्मसार कर देने वाली यह तस्वीर सीधी शहर से लगे गोपलादास बांध में सामने आयी है,जहाँ एक नवजात बच्चे की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी,मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश देख कर अंदाजा लगा लिया की यह किसी माँ की कोख से निकाल कर फेंका गया है,लेकिन वह कौन कलयुगी माँ है पुलिस पता नही लगा सकी,वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात की तो वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए,हालांकि जिला अपर कलेक्टर
ने संवेदनशीलता दिखाते हुए, मामला गभीरता से लिया है,और कहा कि समाज मे नैतिकता बनी रहे आज जो अनैतिक कृत्य हुआ है,इस मामले को पुलिस अधीक्षक गभीरता से ले और जांच कर दोषी पर कार्यवाही सुनिश्चित करे।।
बाइट(1)डी, पी बर्मन (अपर कलेक्टर)
Conclusion:Vo:-2बहरहाल सीधी में इस घटना से पहले भी नवजात बच्चों के शव मिलने की कई वारदाते सामने आ चुकी है,लेकिन लापरवाह सीधी पुलिस ने आज तक किसी भी मामले में कलयुगी माँ को सलाखों के पीछे नही पहुँचा सके,जबकि एक साल के भीतर यह पांचवी घटना है,जहाँ पुलिस पूरी तरह विफल रही।।
पवन तिवारी etv भारत सीधी मप्र
Last Updated : Oct 26, 2019, 11:27 PM IST