सीधी। जिले में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच पूर्व मंत्री और विधायक कमलेश्वर पटेल ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर आवेदन दिया. जिसमें उन्होंने बीजेपी विधायक, सांसद और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर FIR की मांग की. कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. और कहा कि अगर मेरा धरना देना सही नहीं था तो क्या बीजेपी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सार्वजनिक रूप से पुतला जलाना सही है. इस दौरान पूर्व मंत्री ने प्रशासन पर भेदभाव का भी आरोप लगाया.
दरअसल सोमवार को सीधी में अघोषित बिजली कटौती, ऑक्सीजन की कमी समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने धरना दिया था. इस दौरान वह अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर अंबेडकर की मूर्ति के नीचे खड़े थे. जिस पर थाना कोतवाली ने पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज की थी.
वहीं पूर्व मंत्री और विधायक कमलेश्वर पटेल ने खुद के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध जताया. और एसपी के पास जाकर आवेदन सौंपा. आवेदन सौंपने के बाद कमलेश्वर पटेल सीधे थाना कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की.
मुलाकात हुई, क्या बात हुई?, नरोत्तम बोले- प्रभात झा बड़े भाई, मुलाकात होती रहती है
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि यह विरोध जब बीजेपी करती है, तब उनके नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज नहीं करती. लेकिन जब कांग्रेस की तरफ से विरोध किया जाता है तो पुलिस FIR दर्ज कर लेती है. पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर कानून का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है.