सीधी। बुधवार रात आई बाढ़ से जिले के बढ़ाऊरा में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर के प्रांगण में बेहड़ा नदी का पानी घुस गया. अचानक आई बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया. सावन माह में मंदिर में भक्तों का तांता लगता है. इस समय आई बाढ़ से मंदिर में भक्तों को दर्शन में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बाढ़ से मंदिर के आस-पास दुकान लगाने वाले दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. दुकान का पूरा सामन बह गया.
सावन मास में बड़ी संख्या में दर्शन करने आते है भक्त
बढ़ाऊरा स्थित शिव मंदिर में सावन महीने के दौरान दूर-दूर से भक्त दर्शन करने पहुंचते है. अचानक आई बाढ़ से मंदिर प्रांगण में पानी भर गया. जिसके कारण मंदिर में भक्तों के आने पर प्रशासन ने फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया है. कोई अनहोनी ना हो इसलिए प्रशासन ने मंदिर के दोनों हिस्सों को बंद कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि पानी कम होने पर मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.
बारिश बंद, बाढ़ का कहर जारी
मंदिर के आस पास दुकान लगाने वाली सुलोचना साहू ने बताया कि बुधवार रात अचानक आई बारिश से शिव मंदिर के पास से बहने वाली बेहड़ा नदी उफान पर आ गई. देर रात अचानक नदी में पानी बढ़ गया. पानी बढ़ने से दुकान का सारा सामान बह गया. हालांकि इलाके में अभी बारिश बंद हो गई है, लेकिन नदी का जलस्तर कम नहीं हो पाया है.