सीधी। जिले में जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सारो बांध का गेट खोलते समय कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पिन टूट गई. जिसकी जानकारी विभागीय अमले को नहीं थी. बीती रात आचानक बांध का पूरा गेट टूट गया और पानी गांव में घुस गया, जिसके चलते 5 गांव प्रभावित हुए हैं. साथ ही पानी भर जाने से सैकड़ों एकड़ किसानों की फसल भी चौपट हो गई है.
यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी भर गया. खबर लगते ही विभागीय अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर पानी को रोकने का प्रयास करने लगे, लेकिन अधिकारियों द्वारा किए गए सभी प्रयास असफल रहे. अधिकारियों खुद स्वीकार किया कि बांध का पानी रोकने में तीन-चार दिन का समय लगेगा.
जिले के किसान वैसे ही मौसम की मार झेल रहे हैं, वही बांध फूटने से सैकड़ों किसानों के खेतों में पानी भर जाने से किसानों की फसल तबाह हो गई है. वहीं देखना होगा कि शासन-प्रशासन किसानों के लिए क्या कदम उठाती है.