ETV Bharat / state

सीधी में सारो बांध फूटने से पांच गांव के किसानों की फसल तबाह, लापरवाही बनी वजह

सीधी में जल संसाधन के कर्मचारियों की लापरवाही से बांध का गेट खोलते समय पिन टूट गई, जिसके चलते बांध का पानी गांवों में घुस गया और किसानों की भी कई एकड़ फसल चौपट हो गई है.

five-village-farmers-destroyed-crop-due-to-bursting-of-saro-dam
सीधी का सारो बांध फूटने से गांव में घुसा पानी फसले भी तबाह
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 12:33 PM IST

सीधी। जिले में जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सारो बांध का गेट खोलते समय कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पिन टूट गई. जिसकी जानकारी विभागीय अमले को नहीं थी. बीती रात आचानक बांध का पूरा गेट टूट गया और पानी गांव में घुस गया, जिसके चलते 5 गांव प्रभावित हुए हैं. साथ ही पानी भर जाने से सैकड़ों एकड़ किसानों की फसल भी चौपट हो गई है.

सीधी का सारो बांध फूटने से गांव में घुसा पानी फसले भी तबाह

यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी भर गया. खबर लगते ही विभागीय अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर पानी को रोकने का प्रयास करने लगे, लेकिन अधिकारियों द्वारा किए गए सभी प्रयास असफल रहे. अधिकारियों खुद स्वीकार किया कि बांध का पानी रोकने में तीन-चार दिन का समय लगेगा.

जिले के किसान वैसे ही मौसम की मार झेल रहे हैं, वही बांध फूटने से सैकड़ों किसानों के खेतों में पानी भर जाने से किसानों की फसल तबाह हो गई है. वहीं देखना होगा कि शासन-प्रशासन किसानों के लिए क्या कदम उठाती है.

सीधी। जिले में जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सारो बांध का गेट खोलते समय कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पिन टूट गई. जिसकी जानकारी विभागीय अमले को नहीं थी. बीती रात आचानक बांध का पूरा गेट टूट गया और पानी गांव में घुस गया, जिसके चलते 5 गांव प्रभावित हुए हैं. साथ ही पानी भर जाने से सैकड़ों एकड़ किसानों की फसल भी चौपट हो गई है.

सीधी का सारो बांध फूटने से गांव में घुसा पानी फसले भी तबाह

यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी भर गया. खबर लगते ही विभागीय अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर पानी को रोकने का प्रयास करने लगे, लेकिन अधिकारियों द्वारा किए गए सभी प्रयास असफल रहे. अधिकारियों खुद स्वीकार किया कि बांध का पानी रोकने में तीन-चार दिन का समय लगेगा.

जिले के किसान वैसे ही मौसम की मार झेल रहे हैं, वही बांध फूटने से सैकड़ों किसानों के खेतों में पानी भर जाने से किसानों की फसल तबाह हो गई है. वहीं देखना होगा कि शासन-प्रशासन किसानों के लिए क्या कदम उठाती है.

Intro:एंकर-सीधी में स्थित सारो बांध का गेट खोलते समय कर्मचारियों की लापरवाही से गेट की पिन टूट गयी,जिसकी जानकारी विभागी अमले को नही हुई,वही जब बीती रात आचानक बांध का पूरा गेट टूट और बांध का पानी गाँव की ओर रुख कर लिया जिससे चार से पांच गांव प्रभावित हूए है,वही खेतो में पानी भर जाने की वजह से सैकड़ो एकड़ किसानों की फसक चौपट हो गाई है ।Body:वाइस ओवर(1)- सीधी में एक बार फिर जल संसाधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है,जब सारो बांध का एक गेट की पिन टूट गयी जिससे बांध फुट गया और खेतों में पानी भर गया यहाँ तक लोगो के घरों में पानी भर गया,खबर लगते ही विभागी अधिकारी हरकत में आये और मौके पर पहुँच पानी रोकने का प्रयास करने लगे लेकिन बिभागी अधीकारियों द्वारा किये गये सभी प्रयास असफल रहा वही अब अधिकारी खुद स्वीकार कर रहे है कि बांध का पानी रोकने में चार दिनों का समय लगेगा।

बाईट :-1 राजीव सिंह किसान
बाईट :-2 जे पी मरावी इंजीनयर जल संधान बिभाग।Conclusion:बहरहाल जिले में वैसे ही किसान मौसम की मार झेल रहा है वही बांध फूटने से सौकड़ों किसानों के खेतों में पानी भर जाने से खेतों में किसानों की फसल तबाह हो गयी है ऐसे में देखना होगा कि शासन प्रशासन क्या कदम किसानों के लिए उठाते है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश।
Last Updated : Feb 7, 2020, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.