सीधी। जिले में जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. पीड़ित पक्ष थाने में शिकायत दर्ज कराता है, लेकिन सुनवाई के नाम पर पीड़ितों के हक में भटकने के अलावा कुछ हाथ नहीं लगता. जमीन विवाद और खेत की फसल को लेकर दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिसमें घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें शहर से लगे जमोड़ी और कोतवाली में दो अलग-अलग घटना में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की गई. पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पहली घटना जमोडी इलाके के कठर्रा गांव की है, जहां पीड़ित रजवंती साहू के चना की फसल में रेत का ट्रक निकाल दिया गया. जिससे फसल तबाह हो गई. विरोध करने पर रेत माफियाओं ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिससे रजवंती साहू गंभीर रूप से घायल हो गई.
वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना इलाके कुकडी झर गांव की है, जहां पीड़ित मारपीट की रिपोर्ट लिखाने के बाद घर जा रहा था, तभी आरोपियों ने फिर रास्ते में रोककर पीड़ित के साथ मारपीट कर दी. जिससे एक के सिर पर गंभीर चोट आई हैं. वहीं दूसरा जख्मी है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
इन सभी मामलों में पुलिस ने अब तक किसी आरोपी की धरपकड़ नहीं की है. जिससे पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहे हैं. वहीं पुलिस अधिकारी अंजूलता पटले का कहना है कि पूरे मामले की शिकायत लेकर जमोड़ी थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए गए. सभी बिंदुओं पर जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.