सीधी। जिले में एक परिवार अपने बेटे की मौत को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए दर-दर भटक रहा है. पीड़ित का आरोप है कि उसके बेटे को मारकर फांसी पर लटका दिया गया है. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया. जबकि आरोपी खुले आम घूम रहे है और धमकी दे रहे है कि अभी एक गया बाकी सब जायेगे ऊपर. जिससे परेशान होकर आज पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. जहां अधिकारियों ने निष्पक्ष कार्रवाई करने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिलाया है.
कोतवाली इलाके के गाजर गांव का कुशवाहा परिवार पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचा. पीड़ित परिजन का आरोप है कि 27 जून को उनका बेटा कृष्ण बहादुर कुशवाहा बिछिया गांव में रामपाल कुशवाहा के घर शादी के निमंत्रण करने गया हुआ था और दूसरे दिन बबूल के पेड़ पर फांसी पर लटका मिला. जबकि गरुलेश कुशवाहा और उसकी पत्नी सरोज कुशवाहा के साथ मृतक का काफी वाद विवाद हुआ था.
घर पर आकर गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दी गयी थी. घटना के दिन आरोपी गरुलेश कुशवाहा और उसका जीजा संतलाल कुशवाहा, तीन भाई सुमित, पिंटू, राजेश ने कृष्ण बहादुर को अपने घर बुलाया था और जब वह शादी निमंत्रण से लौट रहा था तभी आरोपियों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर लाश फांसी पर लटका दी.
एक महीना गुजर जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस उल्टा कह रही है. आप लोग खुद कार्रवाई कर लीजिए. पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर सकती. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, मर्ग दर्ज है जो तथ्य निकल कर सामने आएगे कार्रवाई की जाएगी.
बहरहाल पीड़ित का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या हुई है और आरोपी खुलेआम घूम रहे है. जिसे लेकर पीड़ित परिवार ख़ौफ़ में है. मजबूरन एसपी से मदद की गुहार लगाई है जबकि मृतक के बारे में बताया गया कि गरुलेश कुशवाहा की पत्नी सरोज कुशवाहा के साथ अवैध संबंध थे. जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में पहले से दर्ज है, ऐसे में कह सकते है कि हत्या अवैध संबधो को लेकर हो सकती है.