सीधी। जनपद पंचायत में पदस्थ प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक अधिकारी अनिल सैन का दबदबा देखने को मिलता है, प्रेरकों का कहना हैं अनेकों बार अनिल इन प्रेरकों को गाली-गलौज, धमकी जैसी अभद्रता करते रहे हैं. जिसे लेकर आज इन प्रेरकों का गुस्सा फूट पड़ा और जनपद पहुंचकर आक्रोश जताया.
पदस्थ बाबू की दादागिरी से परेशान कर्मचारी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जनपद पंचायत में एक बाबू की दादागिरी से परेशान होकर प्रधानमंत्री स्वच्छता प्रेरकों ने मोर्चा खोलते हुए बाबू हटाओ जनपद बचाओ के नारे के साथ आक्रोश प्रकट किया. प्रेरकों ने बाबू को हटाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पदस्थ बाबू की दादागिरी से परेशान कर्मचारी, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सीधी। जनपद पंचायत में पदस्थ प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक अधिकारी अनिल सैन का दबदबा देखने को मिलता है, प्रेरकों का कहना हैं अनेकों बार अनिल इन प्रेरकों को गाली-गलौज, धमकी जैसी अभद्रता करते रहे हैं. जिसे लेकर आज इन प्रेरकों का गुस्सा फूट पड़ा और जनपद पहुंचकर आक्रोश जताया.
Intro:एंकर-- सीधी जनपद पंचायत में एक बाबू की दादागिरी से परेशान होकर प्रधानमंत्री स्वच्छता प्रेरकों ने मोर्चा खोलते हुए बाबू हटाओ जनपद बचाओ के नारे के साथ आक्रोश प्रकट किया है और पदस्थ बाबू को हटाने के लिए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया वहीं बाबू का कहना है कि इन प्रेरकों का आरोप निराधार है।
Body:वाइस ओवर(1) सीधी जनपद पंचायत में पदस्थ प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक अधिकारी अनिल सैन का दबदबा सीधी जनपद में देखने को मिलता है पत्रकारों तक जानकारी पहुंचाने के आरोप में प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के पेड़ को जो शौचालयों का सत्यापन करते हैं को गाली गलौज की जाती है एक बार नहीं बल्कि अनेक बार अनिल से इन प्रेरकों को धमकी देकर गाली-गलौज करते रहे हैं जिसे लेकर आज इन प्रेरकों का गुस्सा फूट पड़ा और जनपद पहुंचकर अनिल बाबू हटाओ जनपद बचाओ के नारे के साथ आक्रोश जताया गया इस मौके पर उन्होंने बताया कि बाबू आए दिन काली देने और धमकाने की वजह से हम लोग काफी आहत हैं कार्यवाही के लिए ज्ञापन आज सौंपा जा रहा है उम्मीद करते हैं कि जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा।
बाइट(1)अनुज शर्मा(प्रेरक)
वहीं इस मामले में विवादित बाबू अनिल सिंह का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है ना ही कोई गाली दी जाती है पूछने पर उल्टे ही बाबू पत्रकारों की वीडियो बनाने लगे और पत्रकारों को ही धमकाने लगे हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि इन प्रयोगों का आरोप निराधार है।
बाइट(2)अनिल सिंह(बाबू)
Conclusion:बहर हाल सीधी में जातिवाद का भेदभाव काफी हद तक यहां हावी है जिसकी वजह से स्थानीय अधिकारी या कर्मचारी अपनी पूरी मनमानी और दबंग से अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दबाने की कोशिश करते हैं यदि विरोध किया जाए तो उल्टी ही मामले में फंसा कर धमकी देते हैं और गुंडागर्दी पर उतर आते हैं ऐसी में इन कर्मचारियों का क्या होगा कैसे काम करेंगे यह समझा जा सकता है देखना अब यह होगा कि जिला प्रशासन ऐसे बाबुओं पर क्या कार्यवाही का अंजाम देता है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
Body:वाइस ओवर(1) सीधी जनपद पंचायत में पदस्थ प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक अधिकारी अनिल सैन का दबदबा सीधी जनपद में देखने को मिलता है पत्रकारों तक जानकारी पहुंचाने के आरोप में प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के पेड़ को जो शौचालयों का सत्यापन करते हैं को गाली गलौज की जाती है एक बार नहीं बल्कि अनेक बार अनिल से इन प्रेरकों को धमकी देकर गाली-गलौज करते रहे हैं जिसे लेकर आज इन प्रेरकों का गुस्सा फूट पड़ा और जनपद पहुंचकर अनिल बाबू हटाओ जनपद बचाओ के नारे के साथ आक्रोश जताया गया इस मौके पर उन्होंने बताया कि बाबू आए दिन काली देने और धमकाने की वजह से हम लोग काफी आहत हैं कार्यवाही के लिए ज्ञापन आज सौंपा जा रहा है उम्मीद करते हैं कि जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा।
बाइट(1)अनुज शर्मा(प्रेरक)
वहीं इस मामले में विवादित बाबू अनिल सिंह का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है ना ही कोई गाली दी जाती है पूछने पर उल्टे ही बाबू पत्रकारों की वीडियो बनाने लगे और पत्रकारों को ही धमकाने लगे हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि इन प्रयोगों का आरोप निराधार है।
बाइट(2)अनिल सिंह(बाबू)
Conclusion:बहर हाल सीधी में जातिवाद का भेदभाव काफी हद तक यहां हावी है जिसकी वजह से स्थानीय अधिकारी या कर्मचारी अपनी पूरी मनमानी और दबंग से अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दबाने की कोशिश करते हैं यदि विरोध किया जाए तो उल्टी ही मामले में फंसा कर धमकी देते हैं और गुंडागर्दी पर उतर आते हैं ऐसी में इन कर्मचारियों का क्या होगा कैसे काम करेंगे यह समझा जा सकता है देखना अब यह होगा कि जिला प्रशासन ऐसे बाबुओं पर क्या कार्यवाही का अंजाम देता है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश