ETV Bharat / state

कमाई के चक्कर में प्रकृति से खिलवाड़, नहीं थम रही रेत ठेकेदारों की मनमानी

सीधी के जनपद पंचायत सिहावल के मरसरहा रेत खदान में एसडीएम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 3 जेसीबी, एक हाइवा ट्रक, कंप्यूटर और रेत फिल्टर मशीन जप्त किया है.

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 6:34 PM IST

illegal sand mining in sidhi
नहीं थम रही रेत ठेकेदारों की मनमानी

सीधी। रेत उत्खन्न की मंजूरी मिलते ही खदान संचालक नियमों को तोड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. रेत व्यापारी एक जगह से उत्खनन की मंजूरी लेकर दूसरी जगहों में भी खनन करने में जुट जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है सीधी में. जहां सिहावल एसडीएम और बहरी पुलिस की टीम ने मिलकर मरसरहा रेत खदान पर कार्रवाई की, तो पाया कि अरुणेंद्र तिवारी नाम के ठेकेदार मोटी कमाई करने के चक्कर में रेत उत्खनन करने की जगह की बजाय दूसरी जगहों से करा रहा था.

अवैध रेत खनन पर कार्रवाई

प्राकृतिक संपदा कर रहे छिन्न-भिन्न, नदी का बदला स्वरूप

खनिज अधिनियम के अनुसार मरसरहा गांव की रेत खदान में उत्खनन की जिम्मेदारी ठेकेदार अरूणेंद्र तिवारी को दी गई है. लेकिन मोटी कमाई के चक्कर में रेत उत्खनन कराने के बजाय प्राकृतिक संपदा का दोहन किया जा रहा है. आलम तो ये है कि नदी का स्वरूप ही बदल गया है. नदी कम खदान ज्यादा नजर आती है. न तो जंगल बच रहे हैं और न ही नदियां.

ये भी पढ़ें : बेखौफ होकर अवैध उत्खनन कर रहे रेत माफिया, खनिज मंत्री ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा

खदान की हालत देख हैरान हुए अधिकारी

ठेकेदार स्थानीय लोगों को रेत देने के बजाय जिले और प्रदेश के बाहर के वाहनों को रेत भेज कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जब ये जानकारी सिहावल के अनुविभागीय अधिकारी को दी गई तो विभाग के अधिकारी टीम गठित कर खदान का अवलोकन करने पहुंचे. वहां के हालातों को देखकर विभाग के अधिकारी भी भौचक्के रह गए. जिस स्थान से रेत उत्खनन करने की अनुमति दी गई थी, वहां से रेत का उत्खनन अधिक तो किया ही गया. साथ ही साथ मोटी कमाई के लिए ठेकेदार ने खदान से लगी नदी में भी उत्खनन शुरू कर दिया है. नदी से उत्खनन करने के लिए जंगल के बेशकीमती पेड़-पौधों को उजाड़ दिया. साथ ही नदी से भी इतना ज्यादा रेत उत्खनन करा लिया कि नदी का स्वरूप ही बदल गया है.

JCB doing illegal mining seized
जब्त किए अवैध उत्खनन करते जेसीबी

अधिकारियों ने की कार्रवाई
एसडीएम सिहावल आर के सिन्हा और बहरी पुलिस की टीम ने उत्खनन में लगी 3 जेसीबी मशीन, एक हाइवा ट्रक, कंप्यूटर और रेत फिल्टर मशीन जप्त किया है. इसके साथ-साथ खनन संचालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है.

सीधी। रेत उत्खन्न की मंजूरी मिलते ही खदान संचालक नियमों को तोड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. रेत व्यापारी एक जगह से उत्खनन की मंजूरी लेकर दूसरी जगहों में भी खनन करने में जुट जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है सीधी में. जहां सिहावल एसडीएम और बहरी पुलिस की टीम ने मिलकर मरसरहा रेत खदान पर कार्रवाई की, तो पाया कि अरुणेंद्र तिवारी नाम के ठेकेदार मोटी कमाई करने के चक्कर में रेत उत्खनन करने की जगह की बजाय दूसरी जगहों से करा रहा था.

अवैध रेत खनन पर कार्रवाई

प्राकृतिक संपदा कर रहे छिन्न-भिन्न, नदी का बदला स्वरूप

खनिज अधिनियम के अनुसार मरसरहा गांव की रेत खदान में उत्खनन की जिम्मेदारी ठेकेदार अरूणेंद्र तिवारी को दी गई है. लेकिन मोटी कमाई के चक्कर में रेत उत्खनन कराने के बजाय प्राकृतिक संपदा का दोहन किया जा रहा है. आलम तो ये है कि नदी का स्वरूप ही बदल गया है. नदी कम खदान ज्यादा नजर आती है. न तो जंगल बच रहे हैं और न ही नदियां.

ये भी पढ़ें : बेखौफ होकर अवैध उत्खनन कर रहे रेत माफिया, खनिज मंत्री ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा

खदान की हालत देख हैरान हुए अधिकारी

ठेकेदार स्थानीय लोगों को रेत देने के बजाय जिले और प्रदेश के बाहर के वाहनों को रेत भेज कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जब ये जानकारी सिहावल के अनुविभागीय अधिकारी को दी गई तो विभाग के अधिकारी टीम गठित कर खदान का अवलोकन करने पहुंचे. वहां के हालातों को देखकर विभाग के अधिकारी भी भौचक्के रह गए. जिस स्थान से रेत उत्खनन करने की अनुमति दी गई थी, वहां से रेत का उत्खनन अधिक तो किया ही गया. साथ ही साथ मोटी कमाई के लिए ठेकेदार ने खदान से लगी नदी में भी उत्खनन शुरू कर दिया है. नदी से उत्खनन करने के लिए जंगल के बेशकीमती पेड़-पौधों को उजाड़ दिया. साथ ही नदी से भी इतना ज्यादा रेत उत्खनन करा लिया कि नदी का स्वरूप ही बदल गया है.

JCB doing illegal mining seized
जब्त किए अवैध उत्खनन करते जेसीबी

अधिकारियों ने की कार्रवाई
एसडीएम सिहावल आर के सिन्हा और बहरी पुलिस की टीम ने उत्खनन में लगी 3 जेसीबी मशीन, एक हाइवा ट्रक, कंप्यूटर और रेत फिल्टर मशीन जप्त किया है. इसके साथ-साथ खनन संचालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है.

Intro:सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल के मरसरहा रेत खदान में एसडीएम सिहावल द्वारा मारी गई छापा, तीन जेसीबी एक ट्रक एक कंप्यूटर एक रेत फिल्टर मशीन की गई जप्तBody:सिहावल एसडीएम आर के सिन्हा एबं बहरी पुलिस द्वारा मरसरहा रेत खदान पर छापा मारकर,3 जे सी बी मसीन एक हाइवा ट्रक ,टीपी जारी करने वाला कम्प्यूटर, रेत फिल्टर मशीन सहित जप्त, रेत माफियाओं में मची खलबली
प्राकृतिक सम्पदा का छरण कर रेत निकासी करते खदान संचालक पकड़ाया मशीन सहित उत्खनन कर्ता पुलिस के हवाले ।
- सिहावल जनपद पंचायत के मरसरहा खदान संचालक के चेहरे में पड़े इमानदारी के नकाव को एसडीएम ने किया वेनकाव
- क्षमता से ज्यादा का किया उत्खनन,नदी का स्वरुप बदलने व जंगल उजाड़ने का आरोप तय
बहरी पुलिस के हवाले हुआ आरोपी व उपकरण

सीधी- रेत उत्खनन करने की मंजूरी पाते ही खदान संचालक नियमों को दरकिनार कर प्राकृतिक संपदा को छिन्न-भिन्न करने में आमदा हो जाते हैं, रेत उत्खनन की जहां मंजूरी मिलते है उस स्थान को छोड़कर दूसरे जगह से खनन करने में जुट जाते हैं, अगर अधिकारी इमानदारी से काम करने लगे तो फिर खदान संचालक के चेहरे पर पढ़ें इमानदारी के नकाब को बेनकाब करने में भी देरी नहीं लगती कुछ इसी तरह का मामला सोमवार को सिहावल एसडीएम और बहरी पुलिस के संयुक्त टीम ने मरसरहा रेत खदान पर कार्रवाई करके तीन जेसीबी मशीन, एक हाईवा बाहन सहित रेत फिल्टर करने वाली मशीन ,फर्जी टीपी काटने वाले कंप्यूटर मशीन को जप्त कर खदान संचालक के विरुद्ध पर्यावरण क्षरण अधिनियम खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कारवाई किया है।
या तो होगी पंचायती राज खनिज अधिनियम के अनुसार राम डीह ग्राम पंचायत के मारसरहा गांव रेत कि खदान मंजूर कर अरुणेंद्र तिवारी नाम के ठेकेदार को उत्खनन की जिम्मेवारी सौंपी गई थी खदान संचालक मोटी कमाई करने के चक्कर में जिस स्थान पर रेत उत्खनन करने की मंजूरी दिया था जहां से उत्खनन कराने के बजाय प्राकृतिक संपदा का दोहन प्रकृति से मिले नदी और जंगल का करने लगे ,आलम तो यह हो गया है कि नदी का स्वरूप बदल कर खदान में कर दिया गया है तो वहीं स्थानीय लोगों को रेत देने के बजाय जिले के बाहर व प्रदेश के बाहर के वाहनों को रेत भेज कर शासन के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे, इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने सिहावल के अनुविभागीय अधिकारी को क्षमता से अधिक रेत उत्खनन का प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने की जानकारी दी जहां विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित कर खदान का अवलोकन करने पहुंचे तो वहां के हालातों को देखकर विभाग के अधिकारी भु चक्के रह गए, जिस स्थान से रेत उत्खनन करने की अनुमति दी गई थी वहां से रेत का उत्खनन अधिक तो किया ही गया मोटी कमाई करने के चक्कर में ठेकेदार ने खदान से लगे नदी उत्खनन शुरू कर दी है नदी से उत्खनन करने के लिए जंगल के बेशकीमती पेड़ पौधों को उजाड़ दिया साथी ही नदी से भी प्रचुर मात्रा में रेत उत्खनन करा लिया है, जिसके कारण नदी का स्वरूप ही बदल गया है तो वही सैकड़ों पेड़ नदी तक पहुंचने के लिए उजाड़ दिए गए। एसडीएम सिहावल आर के सिन्हा व बहरी पुलिस के संयुक्त टीम ने उत्खनन में लगी जेसीबी मशीन व ट्रक डंपर जप्त करने के साथ-साथ खनन संचालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।
इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से एसडीएम सिहावल, तहसीलदार बहरी हिमांशु शुक्ला आशीष पटवारी ,थाना प्रभारी बहरी राम सिंह, आदि राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी रहे।
बाइट -sdm सिहावल आर के सिन्हा
बाइट- थाना प्रभारी बहरी राम सिंह
Conclusion:बाहर हाल देखना अब यह होगा कि जप्त की गई बहनों पर व अपराधियों पर प्रशासन क्या कार्यवाही करती है और इसी तरह सिहावल जनपद पंचायत के अंतर्गत कई खदानें संचालित हैं क्या उस पर भी कोई कार्यवाही होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.