सीधी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को एक झटका लगा है. बीजेपी पर सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुये नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इससे पहले पूर्व सांसद गोविंद सिंह मिश्रा भी बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. देवेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी अब पहले जैसी पार्टी नहीं रही.
देवेंद्र सिंह ने दलील देते हुए कहा कि पहले और आज की बीजेपी में जमीन-आसमान का अंतर हो चुका है. काम करने का तरीका बदला है. कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया जाता. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जातिवाद का आरोप भी मड़ा. देवेंद्र सिंह के कांग्रेस में जाने पर बीजेपी की राह मुश्किल हो सकती है.
सीधी विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज का दबदबा माना जाता है. जो किसी भी चुनाव को प्रभातिक कर सकते हैं. क्षत्रिय समाज से तालुक रखने वाले देवेंद्र सिंह की समाज में खासी पकड़ मानी जाती है. सीधी संसदीय सीट पर हैट्रिक लगाने की तैयारी में बीजेपी को इस बार बागियों की बगावत से निपटनी चुनौती होगी.
इस बार कांग्रेस ने पूर्व नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि सीधी से वर्तमान सांसद रीति पाठक पर बीजेपी ने दोबारा भरोसा जताया है. रीति पाठक का क्षेत्र में लगातार विरोध होना और पार्टी नेताओं का कांग्रेस में शामिल होना उनके लिये शुभ संकेत नहीं हैं.