सीधी। जिले में अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही की वजह से मानवता शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. जोगीपुर निवासी श्रीलाल कोल की बीमारी की वजह से रविवार शाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
मौत की खबर सुनते ही परिजनों सदमे आ गए, आनन-फानन में अस्पताल के डॉक्टर्स ने मृतक का शव अस्पताल के बाहर रख दिया. मृतक का शव घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन से परिजन शव वाहन की मांग करते रहे, लेकिन गरीबी से पीड़ित परिजनों की जिला अस्पताल ने एक ना सुनी. मजबूर परिजनों को शव ले जाने के लिए हाथ ठेले का सहारा लेना पड़ा. ठेले के सहारे परिजन जिला अस्पताल से 10 किलोमीटर दूर रात के अंधेरे में शव लेकर जाना पड़ा.
सीधी में मानवता शर्मसार कर देने वाली घटना आए दिन सामने आती रहती हैं. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से मृतक के परिजनों को शव वाहन नसीब नहीं होता, जिसकी वजह से ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.