ETV Bharat / state

सीधी: जिला अस्पताल में इकलौता सी.टी. स्कैन सेंटर का हाल बेहाल

सीधी जिले का एकलौता सी.टी. स्कैन सेंटर आजकल बेहाल है. मरीज इलाज के लिए सीधी जिला अस्पताल जाते हैं, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ जाता है. सीधी का स्वास्थ्य विभाग इसके बदहाली पर खामोश नजर आ रहा है.

sidhi district hospital
सीधी जिला अस्पताल
author img

By

Published : May 3, 2021, 1:03 PM IST

सीधी। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल ऐसा हो गया है कि इसपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों के लिए जिले में खुला एकमात्र सी.टी. स्कैन सेंटर आज धूल फांकता हुआ नजर आ रहा है. जिला अस्पताल में स्थित यह सेंटर खुला तो है, पर एक भी कर्मचारी यहां नजर नहीं आ रहे हैं. मरीज इसके बाहर से ही इंतजार करके लौट जाते हैं. कोरोना के इस दौर में सीधी सी.टी. स्कैन सेंटर का हाल, बेहाल है.

सीधी जिले के इकलौते सी.टी. स्कैन सेंटर खस्ता हाल

सीएमएचओ ने कहा सेंटर के बारे में अभी कुछ पता नहीं

सीधी जिला अस्पताल में स्थित जिले का इकलौता सी.टी. स्कैन सेंटर फिलहाल मरीजों के पहुंच से बहुत दूर है. कोरोना के दूसरे वेरिंयट की पहचान के लिए इसका बहुत ही बड़ा योगदान होता है. जिला के मरीज इलाज के लिए दूसरे जगह ना भटकें, इसके लिए इस सेंटर को जिला अस्पताल में खोला गया था, लेकिन इसका खस्ता हाल देखकर मरीजों को भी दया आ जाती है. सीएमएचओ से जब सेंटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा इसके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते. जिले में सिटी स्कैन की सुविधा तो है पर लापरवाह सिस्टम की वजह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ना तो सी.टी. स्कैन के लिए कोई भी टेक्नीशियन दिखाई दे रहे हैं और ना ही मरीज इसका लाभ ले पा रहे हैं.

हम देश के लिए मरते हैं, हमारी मदद करिए'... BSF जवान की लाचारी की कहानी



सी.टी. स्कैन के लिए जाना पड़ता है कोसों दूर
प्रशासन ने तो सारे इंतजाम कर दिए हैं पर स्वास्थ्य विभाग का अमला अभी भी बदहाली में है. सीधी जिले में इकलौता सी.टी. स्कैन सेंटर होने के बाद भी यह सीर्फ कागजों में ही संचालित है. यहां पर कोई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण लोगों को सी.टी. स्कैन के लिए जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर रीवा जाना पड़ता है.

सीधी। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल ऐसा हो गया है कि इसपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों के लिए जिले में खुला एकमात्र सी.टी. स्कैन सेंटर आज धूल फांकता हुआ नजर आ रहा है. जिला अस्पताल में स्थित यह सेंटर खुला तो है, पर एक भी कर्मचारी यहां नजर नहीं आ रहे हैं. मरीज इसके बाहर से ही इंतजार करके लौट जाते हैं. कोरोना के इस दौर में सीधी सी.टी. स्कैन सेंटर का हाल, बेहाल है.

सीधी जिले के इकलौते सी.टी. स्कैन सेंटर खस्ता हाल

सीएमएचओ ने कहा सेंटर के बारे में अभी कुछ पता नहीं

सीधी जिला अस्पताल में स्थित जिले का इकलौता सी.टी. स्कैन सेंटर फिलहाल मरीजों के पहुंच से बहुत दूर है. कोरोना के दूसरे वेरिंयट की पहचान के लिए इसका बहुत ही बड़ा योगदान होता है. जिला के मरीज इलाज के लिए दूसरे जगह ना भटकें, इसके लिए इस सेंटर को जिला अस्पताल में खोला गया था, लेकिन इसका खस्ता हाल देखकर मरीजों को भी दया आ जाती है. सीएमएचओ से जब सेंटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा इसके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते. जिले में सिटी स्कैन की सुविधा तो है पर लापरवाह सिस्टम की वजह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ना तो सी.टी. स्कैन के लिए कोई भी टेक्नीशियन दिखाई दे रहे हैं और ना ही मरीज इसका लाभ ले पा रहे हैं.

हम देश के लिए मरते हैं, हमारी मदद करिए'... BSF जवान की लाचारी की कहानी



सी.टी. स्कैन के लिए जाना पड़ता है कोसों दूर
प्रशासन ने तो सारे इंतजाम कर दिए हैं पर स्वास्थ्य विभाग का अमला अभी भी बदहाली में है. सीधी जिले में इकलौता सी.टी. स्कैन सेंटर होने के बाद भी यह सीर्फ कागजों में ही संचालित है. यहां पर कोई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण लोगों को सी.टी. स्कैन के लिए जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर रीवा जाना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.