सीधी। सीधी जिले में रामपुर नेकिन थाना क्षेत्र के पडखुरी कोठार में जमीन विवाद को लेकर सास-बहू के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. सास-बहू ने खेत में लगी धान की कटाई कर अपने घर पर रख लिया, जिसको लेकर जमीन पर अपना हक जताने वाले व्यक्ति ने मना किया, तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें सास-बहू की जमकर पिटाई कर दी गई. बहू गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे रीवा रेफर किया गया है. महिला ने पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. वहीं सास शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंची.
सास दुर्गावती पांडेय ने बताया कि, जमीन पर हमें जबलपुर हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिला है. सालों से हमारे कब्जे की जमीन को लेकर आरोपी रामलल्लू पांडेय और उनका परिवार मारपीट करते हैं. जब शिकायत करने रामपुर नेकिन थाने पहुंची तो रिपोर्ट नहीं लिखी गई. एनसीआर साधारण कागज पर लिख दी गई. महिला ने थाने के मुशी प्रदीप पर पैसा लेकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि, तीन बार एसपी से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले का कहना है कि, जांच की जा रही है, दोनों पक्ष की बात सुनी जाएगी. राजस्व विभाग द्वारा मामले का निपटारा किया जाएगा.