ETV Bharat / state

सीधी में स्कूल वाहन हुआ हादसे का शिकार, 11 बच्चे घायल, दो की हालत गंभीर - डायल 100

सीधी के चुरहट के एक गांव में स्कूल से बच्चों को घर ले जा रही जीप पलट गई, इस हादसे में कुल 11 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है.

कमांडर जीप पलटी,11 बच्चे घायल
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 3:29 AM IST

सीधी। चुरहट इलाके में एक स्कूल वाहन हादसे का शिकार हो गया, हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चों को स्कूल से उनके घर छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था. बच्चों को लेकर जा रही जीप पलट गई, इस हादसे में कुल 11 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें डायल- 100 की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद 9 बच्चों को उनके घर भेज दिया गया, जबकि दो बच्चों को इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है.

कमांडर जीप पलटी,11 बच्चे घायल

सीधी के चुरहट इलाके के टकटैया गांव में स्कूल से घर ले जा रही जीप पलट गई, दरसल सड़क पर डस्ट होने की वजह से जीप का एक पहिया धंस गया और जीप पलट गई. जीप में 11 बच्चे बैठे थे, सभी बच्चों को मामूली चोट आई हैं, दो बच्चों को ज्यादा चोटें आई है, जिन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है.

सीधी। चुरहट इलाके में एक स्कूल वाहन हादसे का शिकार हो गया, हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चों को स्कूल से उनके घर छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था. बच्चों को लेकर जा रही जीप पलट गई, इस हादसे में कुल 11 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें डायल- 100 की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद 9 बच्चों को उनके घर भेज दिया गया, जबकि दो बच्चों को इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है.

कमांडर जीप पलटी,11 बच्चे घायल

सीधी के चुरहट इलाके के टकटैया गांव में स्कूल से घर ले जा रही जीप पलट गई, दरसल सड़क पर डस्ट होने की वजह से जीप का एक पहिया धंस गया और जीप पलट गई. जीप में 11 बच्चे बैठे थे, सभी बच्चों को मामूली चोट आई हैं, दो बच्चों को ज्यादा चोटें आई है, जिन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है.

Intro:एंकर--सीधी के चुरहट में एक गांव में स्कूल से बच्चों को ले जा रही कमांडर जीप सड़क किनारे पलट गई,जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई,आनन फानन में डायल 100 से सभी बच्चों को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिकी उपचार के बाद घर भेज दिया गया,वही दो गभीर बच्चों को रीवा के लिए रेफर कर दिया गया।



Body:वाइस ओवर(1)-सीधी के चुरहट इलाके के टकटैया गांव से विंध्य स्कूल से भर कर जीप बच्चों को घर ले जारही थी तभी सड़क पर डस्ट होने की वजह से जीप का एक पहिया उस डस्ट में धंस गया और कमांडर जीप पलट गई,उस जीप में 11 बच्चे सवार थे,सभी को मामूली चोट आई लेकिन दो बच्चों को अधिक चोट की वजह से रीवा रेफर कर दिया गया,घटना स्थल पर डायल 100 को बुलाया गया और सभी घायल बच्चों को अस्पताल पहुँचाया गया,आपको बता दे कि नियमो को ठेंगा दिखा कर सीधी में स्कूल बच्चों के परिवहन कर रहे वाहन अनफिट होते है नियमो को दरकिनार कर बच्चे ढोये जाते है,पुलिस का कहना है कि स्थिति सामान्य बनी हुई है दो बच्चों को अधिक चोट होने की वजह से उन्हें रीवा के लिए रेफर किया गया है बाकी बच्चों का प्राथमिकी उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
बाइट(1)आदित्य प्रताप सिंह परिहार(थाना प्रभारी चुरहट सीधी मप्र)


Conclusion:बहरहाल सीधी जिले में शहर को छोड़ दिया जाए तो ग्रामीणों अंचलो में स्कूली वाहनों में कोई माप दंड नही होता नियमो को किनारे रख स्कूली बच्चों को भूसे की तरह भर कर ढोया जाता है,जिला परिवहन विभाग की उदासीनता के चलते कोई कार्यवाही भी नही हो पाती ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन क्या कदम उठाता है,यह देखने वाली बात होगी।
पवन तिवारी etv भारत सीधी मप्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.