सीधी। जिले में कागजों की हेरा फेरी कर जमीन हथियाने का मामला सामने आया है. रजिस्ट्रार कार्यालय में एक अदिवासी परिवार पहुंचा, जिसका कहना है कि 70 उसके पिता के दोस्त ने जमीन उन्हें दी थी. गांव के राम अभिलाख ब्राह्मण और सरोज सिंह सेंगर ने कागजों में फेर बदलकर उनकी जमीन अपने नाम कर ली है.
फरियादी नारायण दास गुप्ता का कहना है कि 1 साल पहले उनकी जमीन को गलत कगजों के दम पर लाल बहादुर गौंड ने अपने नाम कर लिया है. जबकि नारायण दास गुप्ता और उनका परिवार कई सालों से उसी जमीन पर घर बनाकर रह रहा है. जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि हीराराम वसुधा राम ब्राह्मण 70 साल पहले मर चुके है. उनका कोई बारिश नहीं था. इसलिए उन्होनें अपनी जमीन का कुछ हिस्सा इन आदिवासियों के रहने के लिए उनके नाम कर दिया था.
लेकिन गांव की ही राम अभिलाख ब्राह्मण और सरोज सिंह सेंगर ने मृतक हीराराम बसुधा राम के स्थान पर लाल बहादुर गौंड को खड़ा कर दिया और उप पंजीयक दुर्गावती सिंह ने फर्जी रजिस्ट्री कर दी. जिस कारण वे पिछले एक साल से भटक रहे हैं. लेकिन इनकी सुनने वाला अब कोई नहीं है. वहीं इस मामले में उप पंजीयक दुर्गावती सिंह कहना है की मामला अभी हमारे संज्ञान में आया है. हमारे कार्यालय में दस्तावेज और रिकॉर्ड के आधार पर रजिस्ट्री की जाती है हमारी कार्यालय में चूक नहीं हो सकती.