सीधी। जिले के शासकीय स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मड़वास के हाई सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राएं जब स्कूल पहुंचे तो गेट पर ताला लटका मिला, घंटेभर बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लेकिन फिर भी गेट का ताला लटका रहा. ग्रामीणों ने सरपंच की मौजूदगी में ताला तोड़कर छात्र छात्राओं को स्कूल के अंदर जाने में मदद करवाई. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल स्कूल नहीं आते हैं. साथ ही उन पर कार्रवाई इसलिए नहीं होती है क्योंकि वे कांग्रेस नेता अजय सिंह (राहुल भैया) के करीबी है.
यहां प्रिंसिपल की चलती है मनमानी, कांग्रेस नेता के हैं रिश्तेदार इसलिए नहीं होती कार्रवाई - प्रिंसिपल की चलती है मनमानी
शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जिले में स्कूल के गेट पर ताला लटका मिला, जिसके चलते छात्र-छात्राओं को देर तक इंतजार करना पड़ा.
सीधी। जिले के शासकीय स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मड़वास के हाई सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राएं जब स्कूल पहुंचे तो गेट पर ताला लटका मिला, घंटेभर बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लेकिन फिर भी गेट का ताला लटका रहा. ग्रामीणों ने सरपंच की मौजूदगी में ताला तोड़कर छात्र छात्राओं को स्कूल के अंदर जाने में मदद करवाई. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल स्कूल नहीं आते हैं. साथ ही उन पर कार्रवाई इसलिए नहीं होती है क्योंकि वे कांग्रेस नेता अजय सिंह (राहुल भैया) के करीबी है.
Body:वॉइस ओवर सीधी में शिक्षा का क्या हाल है जिसकी एकबारगी जिला मुख्यालय 45 किलोमीटर दूर मड़वास के हाई सेकेंडरी स्कूल का है जहां बच्चों को गेट में ताला लटका मिलना है और घंटों इंतजार करना पड़ता है आज फिर वही नजारा देखने को मिला जहां 11:30 बजे करीब छात्राओं की परेशानी को देखते हुए सरपंच की मौजूदगी में गेट का ताला तोड़कर छात्राओं को अंदर करवाया गया ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल की चाबी और प्रबल पूरा चपरासी देखता है प्रिंसिपल स्कूल कभी नहीं आते हैं शिक्षकों की मनमानी के चलते शिक्षक भी देर से पहुंचते हैं ऐसे में प्रदेश में शिक्षा का क्या हाल है यह तो जिला शिक्षा अधिकारी नवल किशोर जी से अच्छा कोई नहीं बता सकता है इस मामले में जब पत्रकारों ने शिक्षा अधिकारी नवल किशोर से सवाल किया तो माननी ही नहीं फिर कहने लगे कि उस वक्त सूचना क्यों नहीं दी पूछने पर प्रिंसिपल भी स्कूल नहीं जाते हैं तो उनका तर्क था कि हां यह सच है कि प्रिंसिपल नहीं आते हम उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं पार्टी की बात है कार्यवाही हम कर देंगे लेकिन ऊपर से कुछ नहीं होता है कांग्रेस के नेता अजय सिंह राहुल भैया के प्रिंसिपल करीबी माने जाते हैं जिसकी वजह से कार्यवाही नहीं हो पाती है किसी प्रशासनिक अधिकारी की इतनी हिम्मत नहीं होती क्या करें हम मजबूर हैं जबकि हम भी चाहते हैं कि प्रिंसिपल को हटाया जाय।
बाइट(1) नवल किशोर जिला शिक्षा अधिकारी सीजी
Conclusion:वे हर हाल ऐसे में शिक्षा का स्तर सीधी में क्या हो सकता है इस बात का अंदाजा जिला शिक्षा अधिकारी के इस बयान से लगाया जा सकता है कि शिक्षा में भी राजनीति इतनी हावी है आज नेताओं के करीबी माने जाने वाले ही लापरवाही कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे में देखना होगा कि शासक क्या कोई ठोस कदम उठा पाता है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश