ETV Bharat / state

साइकिल देने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट, कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 9:06 PM IST

सीधी में साइकिल देने से मना करने पर एक युवक ने दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और जांच का भरोसा दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

assault with youth
साइकिल देने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट

सीधी। सीधी में एक मारपीट का मामला सामने आया है. जहां बीच सड़क पर एक युवक दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर रहा है. लोग उसके पास से गुजरते रहे हैं लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. बताया गया है कि जब दोनों युवकों के बीच मारपीट हो रही थी, तब वहां मौजूद लोगों ने वीडिया बनाकर वायरल कर दिया.

साइकिल देने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट

घटना के बाद पीड़ित युवक पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की लिहाजा मदद की आस में पीड़ित एसपी ऑफिस भी गया, जहां उसे निराशा हाथ लगी, क्योंकि एसपी साहब फिलहाल ऑफिस में नहीं आ रहे हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

साइकिल देने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट

क्या थी मारपीट की वजह

पीड़ित युवक रियासत अली खान ने बताया कि उससे लकी खान नाम के युवक ने साइकिल चलाने के लिए मांगी थी. नहीं देने पर वो मारपीट करने लगा. देखते ही देखते लकी ने रियासत को जमीन पर पटका और जमकर पिटाई कर दी.

सिहावल पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद

पीड़ित युवक ने ईटीवी भारत को बताया कि घटना के बाद वो सिहावल पुलिस चौकी पुहंचा था, लेकिन वहां उसकी एक न सुनी गई. जिसके बाद वो एसपी ऑफिस के चक्कर काट रहा है.

सीधी। सीधी में एक मारपीट का मामला सामने आया है. जहां बीच सड़क पर एक युवक दूसरे युवक की जमकर पिटाई कर रहा है. लोग उसके पास से गुजरते रहे हैं लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. बताया गया है कि जब दोनों युवकों के बीच मारपीट हो रही थी, तब वहां मौजूद लोगों ने वीडिया बनाकर वायरल कर दिया.

साइकिल देने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट

घटना के बाद पीड़ित युवक पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की लिहाजा मदद की आस में पीड़ित एसपी ऑफिस भी गया, जहां उसे निराशा हाथ लगी, क्योंकि एसपी साहब फिलहाल ऑफिस में नहीं आ रहे हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.

साइकिल देने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट

क्या थी मारपीट की वजह

पीड़ित युवक रियासत अली खान ने बताया कि उससे लकी खान नाम के युवक ने साइकिल चलाने के लिए मांगी थी. नहीं देने पर वो मारपीट करने लगा. देखते ही देखते लकी ने रियासत को जमीन पर पटका और जमकर पिटाई कर दी.

सिहावल पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद

पीड़ित युवक ने ईटीवी भारत को बताया कि घटना के बाद वो सिहावल पुलिस चौकी पुहंचा था, लेकिन वहां उसकी एक न सुनी गई. जिसके बाद वो एसपी ऑफिस के चक्कर काट रहा है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.