ETV Bharat / state

युवकों को मारपीट कर लूटा, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - जिला अस्पताल

सीधी में किराना दुकान बंदकर घर जा रहे दो युवकों के साथ मारपीट कर लूटने का मामला सामने आया है. आरोपियों से हुई मारपीट में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हुए है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Accused looted after beating youth
युवकों के साथ मारपीट कर लूटा
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:36 AM IST

सीधी। जिले में अपराधियों को कानून का खौफ नहीं रहा. दुकान बंद कर जा रहे दो युवकों को रास्ता रोक कर बाइक सवार चार युवकों ने लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दिया. जिसके बाद जेब में रखे रुपये और मोबाइल छीन कर फरार हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

युवकों के साथ मारपीट कर लूटा
युवकों के साथ मारपीट बताया जा रहा है कि दो युवक शाम के वक्त अपनी किराना दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. तभी कारगिल गांव में पास संतोष रजक और सुनील विश्वकर्मा दो अन्य लोगों ने बीच रास्ते में पीड़ितों को रोका लिया. युवकों के रुकते ही डंडे और रॉड से हमला कर दिया. जिससे एक युवक को सर पर गंभीर चोट आई है.वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो
गए.परिजनों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ितों का कहना है कि जेब में रखे पांच हजार रुपये और मोबाइल भी आरोपी छीनकर भाग गए. शिकायत पर जमोडी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की गई है.

सीधी। जिले में अपराधियों को कानून का खौफ नहीं रहा. दुकान बंद कर जा रहे दो युवकों को रास्ता रोक कर बाइक सवार चार युवकों ने लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दिया. जिसके बाद जेब में रखे रुपये और मोबाइल छीन कर फरार हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

युवकों के साथ मारपीट कर लूटा
युवकों के साथ मारपीट बताया जा रहा है कि दो युवक शाम के वक्त अपनी किराना दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. तभी कारगिल गांव में पास संतोष रजक और सुनील विश्वकर्मा दो अन्य लोगों ने बीच रास्ते में पीड़ितों को रोका लिया. युवकों के रुकते ही डंडे और रॉड से हमला कर दिया. जिससे एक युवक को सर पर गंभीर चोट आई है.वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो
गए.परिजनों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ितों का कहना है कि जेब में रखे पांच हजार रुपये और मोबाइल भी आरोपी छीनकर भाग गए. शिकायत पर जमोडी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.