सीधी। सिंहावल थाना क्षेत्र अंतर्गत लदबद गांव में एक ही परिवार के 8 सदस्य दही खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. इनमें एक की मौत हो गई. जबकि 7 लोगों को बीमार हालत में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमला जिला अस्पताल पहुंचा. कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
फिलहाल लोगों का कहना है कि, एक ही परिवार सदस्यों ने साथ बैठकर खाना खाया था. जिसमें दही खाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई. ये भी कहा जा रहा है कि, तबीयत बिगड़ने पर कोई स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर को भी दिखाया था. जब हालात खराब हुए, तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है. हालांकि मामले में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि, परिवार के सदस्यों ने जो खाना खाया था, उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि, आखिर फूड प्वाइजनिंग की वजह क्या है.