ETV Bharat / state

दोस्त को गर्लफ्रेंड से मिलवाने आया युवक बन गया चोर! लड़की के परिजनों ने जमकर पीटा - ईटीवी भारत

अपने दोस्त को उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवाना एक युवक के लिए भारी पड़ गया. लड़की के घरवालों ने युवक को न सिर्फ पीटा, बल्कि चोरी का मामला भी दर्ज कराया है. मामला खोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम गणेशखेड़ा का है, जहां मुरैना निवासी बबलू कुशवाहा, अपने ग्वालियर निवासी दोस्त संदीप गुर्जर को उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवाने पहुंचा था. लेकिन बबलू कुशवाहा को लड़की के परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

young man beaten
युवक की पिटाई
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 8:53 PM IST

शिवपुरी। अपने दोस्त को उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवाना एक युवक के लिए भारी पड़ गया. लड़की के घरवालों ने युवक को न सिर्फ पीटा, बल्कि चोरी का मामला भी दर्ज कराया है. मामला खोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम गणेशखेड़ा का है, जहां मुरैना निवासी बबलू कुशवाहा, अपने ग्वालियर निवासी दोस्त संदीप गुर्जर को उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवाने पहुंचा था. लेकिन बबलू कुशवाहा को लड़की के परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और न सिर्फ उसके साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया बल्कि उसके खिलाफ चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर बबलू और उसके एक अन्य अज्ञात साथी के खिलाफ चोरी का प्रकरण कायम कर लिया है.

MP पंचायत चुनाव में दहशत फैलाने के लिए बना रहे थे हथियार, पुलिस फैक्ट्री का किया भंडाफोड़


भाग निकला दोस्त, फंस गया बबलू
बेहद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती बबलू कुशवाहा का कहना है कि उसके दोस्त जयकम गुर्जर का दोस्त संदीप गुर्जर ग्वालियर में रहता है. संदीप ने फोन कर बताया कि उसे उसकी गर्लफ्रेंड ने मिलने बुलाया है. उसने बबलू को साथ चलने को कहा. बबलू के अनुसार, संदीप के कहने पर वह और जयकम गुर्जर ग्वालियर आ गए, वहां से संदीप को साथ लिया और उसकी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए रवाना हो लिए. रात में वह जब लड़की के गांव पहुंचे तो संदीप लड़की के घर में चला गया, वह बाहर खड़ा रहा. बबलू के अनुसार, कुछ देर बाद घर के अंदर से चीख पुकार की आवाज आने लगी, तो वह संदीप को बचाने के लिए घर के अंदर घुस गया. इसी दौरान लड़की के भाई ने उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा, इसके बाद लाठियों से भी उसकी पीटाई की गई. इस पूरी गहमागहमी में संदीप और जयकम मौके का फायदा उठा कर भाग गए. बबलू का कहना है कि उस पर चोरी का आरोप पूरी तरह से झूठा है.

फेसबुक पर हुई दोस्ती, कई बार मिले
बबलू की मानें तो संदीप और उस लड़की की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी, उसके बाद दोनों में बात होने लगी. बाद में बात इतनी बढ़ गई कि संदीप उसके बुलाने पर उससे मिलने आने लगा. बबलू के अनुसार, वह उसके साथ पहली बार आया था.

चोरी का मामला दर्ज
इधर लड़की के पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर में चोर घुस आए थे. आहट सुनकर जब घरवाले जाग गए तो चोर छत से कूद कर भागे जिससे एक को चोट आई है. एक भागने में सफल रहा. बबलू सहित एक अज्ञात साथी पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है. चोरी का कोई सामान फिलहाल बरामद नहीं हुआ है.

शिवपुरी। अपने दोस्त को उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवाना एक युवक के लिए भारी पड़ गया. लड़की के घरवालों ने युवक को न सिर्फ पीटा, बल्कि चोरी का मामला भी दर्ज कराया है. मामला खोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम गणेशखेड़ा का है, जहां मुरैना निवासी बबलू कुशवाहा, अपने ग्वालियर निवासी दोस्त संदीप गुर्जर को उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवाने पहुंचा था. लेकिन बबलू कुशवाहा को लड़की के परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और न सिर्फ उसके साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया बल्कि उसके खिलाफ चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर बबलू और उसके एक अन्य अज्ञात साथी के खिलाफ चोरी का प्रकरण कायम कर लिया है.

MP पंचायत चुनाव में दहशत फैलाने के लिए बना रहे थे हथियार, पुलिस फैक्ट्री का किया भंडाफोड़


भाग निकला दोस्त, फंस गया बबलू
बेहद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती बबलू कुशवाहा का कहना है कि उसके दोस्त जयकम गुर्जर का दोस्त संदीप गुर्जर ग्वालियर में रहता है. संदीप ने फोन कर बताया कि उसे उसकी गर्लफ्रेंड ने मिलने बुलाया है. उसने बबलू को साथ चलने को कहा. बबलू के अनुसार, संदीप के कहने पर वह और जयकम गुर्जर ग्वालियर आ गए, वहां से संदीप को साथ लिया और उसकी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए रवाना हो लिए. रात में वह जब लड़की के गांव पहुंचे तो संदीप लड़की के घर में चला गया, वह बाहर खड़ा रहा. बबलू के अनुसार, कुछ देर बाद घर के अंदर से चीख पुकार की आवाज आने लगी, तो वह संदीप को बचाने के लिए घर के अंदर घुस गया. इसी दौरान लड़की के भाई ने उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा, इसके बाद लाठियों से भी उसकी पीटाई की गई. इस पूरी गहमागहमी में संदीप और जयकम मौके का फायदा उठा कर भाग गए. बबलू का कहना है कि उस पर चोरी का आरोप पूरी तरह से झूठा है.

फेसबुक पर हुई दोस्ती, कई बार मिले
बबलू की मानें तो संदीप और उस लड़की की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी, उसके बाद दोनों में बात होने लगी. बाद में बात इतनी बढ़ गई कि संदीप उसके बुलाने पर उससे मिलने आने लगा. बबलू के अनुसार, वह उसके साथ पहली बार आया था.

चोरी का मामला दर्ज
इधर लड़की के पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर में चोर घुस आए थे. आहट सुनकर जब घरवाले जाग गए तो चोर छत से कूद कर भागे जिससे एक को चोट आई है. एक भागने में सफल रहा. बबलू सहित एक अज्ञात साथी पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है. चोरी का कोई सामान फिलहाल बरामद नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.