ETV Bharat / state

महाशिरात्रि पर हुआ दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाए दावपेंच - DANGAL IN SHIVPURI

शिवपुरी जिले में शिवरात्रि के मौके पर दंगल का आयोजन किया गया. दंगल देखने के लिये बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे.

Wrestlers have shown their bets screws.
पहलवानों ने दिखाए अपने दांव पेंच.
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 1:50 PM IST

शिवपुरी। महाशिवरात्रि के पर्व पर करैरा कस्बे और अंचल के शिवालयों में जहा भक्तों की भीड़ रही, वहीं अंचल के पहलवानों के लिए दंगल का आयोजन भी किया गया. दंगल में अंचल के पहलवानों के आलावा उत्तरप्रदेश के भी पहलवानों ने दांव लगए और कुश्ती जीती. दंगल देखने के लिये बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंचे थे. सभी विजेता, उप-विजेता पहलवानों को नगद इनाम दिया गया.

शिवपुरी। महाशिवरात्रि के पर्व पर करैरा कस्बे और अंचल के शिवालयों में जहा भक्तों की भीड़ रही, वहीं अंचल के पहलवानों के लिए दंगल का आयोजन भी किया गया. दंगल में अंचल के पहलवानों के आलावा उत्तरप्रदेश के भी पहलवानों ने दांव लगए और कुश्ती जीती. दंगल देखने के लिये बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंचे थे. सभी विजेता, उप-विजेता पहलवानों को नगद इनाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.