शिवपुरी। मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही हैं. वैसे-वैसे तमाम सियासी नजारे देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला शिवपुरी में जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन के दौरान पत्नी प्रियदर्शनी शायराना अंदाज में नजर आईं. यहां उन्होने कविता के माध्यम से ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अपने प्रेम का इजहार किया.
वहीं आम सभा में उपस्थित सैकड़ों की तादाद में शिवपुरी की आवाम के सामने प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने शायराना अंदाज में ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रेम से परिपूर्ण कविता सुनाई और प्रेम का इजहार किया. जैसे ही प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने अपनी कविता को समाप्त किया और मंच पर बैठीं वहां पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने जोरदार ताली बजाकर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का अभिवादन किया.