शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 वार्ड में लंबे समय से बनी पानी की समस्या आखिरकार दूर हो गई है. ईटीवी भारत ने मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. खबर प्रकाशित होने के बाद मामले पर फौरन कार्रवाई की गई. स्थानीय पार्षद ने कोविड सेंटर में मरीजों के लिए पानी की व्यवस्था की.
बिना पानी मरीज होते थे परेशान
बता दें, मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में पानी की समस्या से काफी परेशानी होती थी. पेशेंट्स को भी कई बार पानी नहीं मिल पाता था. वह फोन करके अपने घर से तक पानी मंगाते थे. लेकिन परिजन को भी अंदर नहीं आने दिया जाता था, ना ही पानी की बोतल अंदर लाने की परमिशन थी. दूसरी तरफ कई बार स्टाफ के लोगों को भी परेशान होना पड़ता था. मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पार्षद आकाश शर्मा ने 25 कार्टून बिस्लेरी की बोतल की व्यवस्था कराई.
खबर का असर: हरकत में आया प्रशासन, चतुआमार कोविड केयर सेंटर पहुंचे अधिकारी