ETV Bharat / state

शिक्षा के मंदिर में चंद रुपयों के लिए शिक्षक ने बेचीं बच्चों की किताबें

शिक्षा के मंदिर में चंद रुपयों के लिए शिक्षक ने बच्चों की किताबें बेच दी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

video-of-teacher-sold-children-books-goes-viral
शिक्षक ने बेचीं बच्चों की किताबें
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 10:17 AM IST

शिवपुरी। शिक्षा के मंदिर में शिक्षक का दर्जा भगवान से कम नहीं है. बच्चों का भविष्य निर्माता शिक्षक को ही माना जाता है, लेकिन जब महज चंद रुपयों के लालच में ये भविष्य निर्माता खुद बच्चों को तालीम देने का माध्यम कही जाने वाली पाठ्य पुस्तकों को ही बेच दें, तो शिक्षा और बच्चों का भगवान ही मालिक है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पोहरी के दूरस्थ छर्च क्षेत्र अंतर्गत खरवाया एकीकृत स्कूल में गुपचुप तरीके से शिक्षक भगवान लाल जाटव मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए एक कबाड़ी को किताबें बेच रहे हैं.

video-of-teacher-sold-children-books-goes-viral
शिक्षक ने बेचीं बच्चों की किताबें

बताया जा रहा है कि यह किताबें शैक्षणिक सत्र 2020-21 की हैं. हैरानी इस बात को लेकर भी है कि इतनी बड़ी संख्या में किताबें कैसे बच गईं ? आशंका है कि शिक्षक ने बच्चों को पिछले सत्र में किताबें बांटी ही नहीं. जिस शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है, वह मिडिल और हाई स्कूल का प्रभारी है.

शिक्षक ने बेचीं बच्चों की किताबें

उच्च शिक्षा विभाग ने किया परीक्षाओं में बदलाव अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑफलाइन

बता दें कि, इस बार कोरोना संकट के बावजूद विभाग ने जुलाई-अगस्त माह में पाठ्य पुस्तकें स्कूलों तक पहुंचाईं थीं. शिक्षकों को घर-घर जाकर इनका वितरण करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि बच्चे घर पर ऑनलाइन, मोहल्ला क्लास के जरिए इन पाठ्य पुस्तकों से पढ़ सकें.

video-of-teacher-sold-children-books-goes-viral
शिक्षक ने बेचीं बच्चों की किताबें
शिक्षक का कुतर्क स्कूल में दीमक खा रहीं थीं, साफ करों वायरल वीडियो पर गौर करें, तो शिक्षक कहते सुनाई दे रहे हैं कि जामें (स्कूल में) किताबों को दीमक खा रही थीं. तासे साफ करो, दुबारा आ जाएंगी. कबाड़ी भी बातचीत में यह कहता सुनाई दे रहा है कि 25 किलो बोरा में भर दों, बाकी मोटरसाइकिल पर बांध लीं. इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे ने कहा कि मामला गंभीर है, वायरल वीडियो के आधार पर हम जांच करवा कर दोषियों पर सख्त से सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे.

शिवपुरी। शिक्षा के मंदिर में शिक्षक का दर्जा भगवान से कम नहीं है. बच्चों का भविष्य निर्माता शिक्षक को ही माना जाता है, लेकिन जब महज चंद रुपयों के लालच में ये भविष्य निर्माता खुद बच्चों को तालीम देने का माध्यम कही जाने वाली पाठ्य पुस्तकों को ही बेच दें, तो शिक्षा और बच्चों का भगवान ही मालिक है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पोहरी के दूरस्थ छर्च क्षेत्र अंतर्गत खरवाया एकीकृत स्कूल में गुपचुप तरीके से शिक्षक भगवान लाल जाटव मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए एक कबाड़ी को किताबें बेच रहे हैं.

video-of-teacher-sold-children-books-goes-viral
शिक्षक ने बेचीं बच्चों की किताबें

बताया जा रहा है कि यह किताबें शैक्षणिक सत्र 2020-21 की हैं. हैरानी इस बात को लेकर भी है कि इतनी बड़ी संख्या में किताबें कैसे बच गईं ? आशंका है कि शिक्षक ने बच्चों को पिछले सत्र में किताबें बांटी ही नहीं. जिस शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है, वह मिडिल और हाई स्कूल का प्रभारी है.

शिक्षक ने बेचीं बच्चों की किताबें

उच्च शिक्षा विभाग ने किया परीक्षाओं में बदलाव अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑफलाइन

बता दें कि, इस बार कोरोना संकट के बावजूद विभाग ने जुलाई-अगस्त माह में पाठ्य पुस्तकें स्कूलों तक पहुंचाईं थीं. शिक्षकों को घर-घर जाकर इनका वितरण करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि बच्चे घर पर ऑनलाइन, मोहल्ला क्लास के जरिए इन पाठ्य पुस्तकों से पढ़ सकें.

video-of-teacher-sold-children-books-goes-viral
शिक्षक ने बेचीं बच्चों की किताबें
शिक्षक का कुतर्क स्कूल में दीमक खा रहीं थीं, साफ करों वायरल वीडियो पर गौर करें, तो शिक्षक कहते सुनाई दे रहे हैं कि जामें (स्कूल में) किताबों को दीमक खा रही थीं. तासे साफ करो, दुबारा आ जाएंगी. कबाड़ी भी बातचीत में यह कहता सुनाई दे रहा है कि 25 किलो बोरा में भर दों, बाकी मोटरसाइकिल पर बांध लीं. इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे ने कहा कि मामला गंभीर है, वायरल वीडियो के आधार पर हम जांच करवा कर दोषियों पर सख्त से सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे.
Last Updated : Apr 4, 2021, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.