ETV Bharat / state

फरियादी से थाना प्रभारी ने मांगी 20 हजार रुपए की रिश्वत, ऑडियो वायरल

शिवपुरी में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने गए फरियादी से थाना प्रभारी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. वहीं एसपी के कहने पर भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Complainant
फरियादी
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:37 PM IST

शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से मामला सामने आया है. जिसमें फरयादी की पत्नी की गुमशुदगी के आवेदन पर पत्नी को ढूंढने के लिए आने-जाने के खर्चे के नाम पर दो किस्तों में बीस हजार रुपये की मांग की जो फरियादी ने दिए, लेकिन अब लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऑडियो वायरल

शिकायतकर्ता उदय भूषण सिंह निवासी मनियर बाईपास ने बताया कि मेरी पत्नी 5 अगस्त को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. उसने कहा कि वह उस दिन शिवपुरी में नहीं था शाम को आकर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद कई बार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को भी इस मामले में कार्रवाई करने के लिए अपनी ओर से शिकायत दर्ज कराई थी.

फरियादी

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के कई बार कहने के बाद भी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा 20हजार आने-जाने के खर्चे को बताकर ले लिए. साथ ही इस मामले की जांच अधिकारी प्रियंका जैन ने अपने किसी परिचित के घर मिलने को बुलाया. जहां उन्होंने उससे लेन-देन की बात कही. जिसमें दस हजार रुपये पहले ले लिए, दस हजार रुपये बाद में देने की बात कही. उदय ने कहा कि राशि उसके द्वारा दी भी गई. जिसकी शिकायत आला अधिकारियों से की है लेकिन अब तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से मामला सामने आया है. जिसमें फरयादी की पत्नी की गुमशुदगी के आवेदन पर पत्नी को ढूंढने के लिए आने-जाने के खर्चे के नाम पर दो किस्तों में बीस हजार रुपये की मांग की जो फरियादी ने दिए, लेकिन अब लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऑडियो वायरल

शिकायतकर्ता उदय भूषण सिंह निवासी मनियर बाईपास ने बताया कि मेरी पत्नी 5 अगस्त को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. उसने कहा कि वह उस दिन शिवपुरी में नहीं था शाम को आकर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद कई बार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को भी इस मामले में कार्रवाई करने के लिए अपनी ओर से शिकायत दर्ज कराई थी.

फरियादी

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के कई बार कहने के बाद भी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा 20हजार आने-जाने के खर्चे को बताकर ले लिए. साथ ही इस मामले की जांच अधिकारी प्रियंका जैन ने अपने किसी परिचित के घर मिलने को बुलाया. जहां उन्होंने उससे लेन-देन की बात कही. जिसमें दस हजार रुपये पहले ले लिए, दस हजार रुपये बाद में देने की बात कही. उदय ने कहा कि राशि उसके द्वारा दी भी गई. जिसकी शिकायत आला अधिकारियों से की है लेकिन अब तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.