ETV Bharat / state

BJP प्रदेशाध्यक्ष ने किया 27 सीटों पर जीत का दावा, कहा- जनता ले चुकी है निर्णय

शिवपुरी के दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की, जहां उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी 27 सींटों पर जीत हासिल करेगी.

Special talk with BJP state president BD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से खास बातचीत
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 11:51 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 11:55 AM IST

शिवपुरी। शिवपुरी के दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की, जहां उन्होंने दावा किया कि अगले उपचुनाव में बीजेपी 27 सींटे जीतेगी.

प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है
ईटीवी भारत से बात करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि उपचुनाव में किसे जीत हासिल होनी है. उन्होंने कहा कि जनता ने 15 माह में कांग्रेस के सच को जान लिया है. इसीलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगा कि जनता का काम नहीं हो रहा ये देख वो रूठे और कांग्रेस की सरकार रोड़ पर आ गई. अब प्रदेश में चार माह में ही जनता फिर से शिवराज वाले शासन का सुख भोग रही है और यही वजह है कि आने वाले उपचुनाव में बीजेपी 27 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से खास बातचीत

किसान होगा खुशहाल
वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने दिग्विजय सिंह के इशारे पर किसानों के साथ धोखा किया है. वीडी शर्मा ने सवाल किया कि किसानों के प्रीमियम की 2990 करोड़ रुपए वे कहां गए आखिर कांग्रेस सरकार रहते हुए उसे क्यों जमा नहीं कर पाई, वो पैसा कहां गया. वीडी शर्मा ने बताया कि शिवराज सरकार के आते ही किसानों के खाते में 2990 करोड़ रुपए जमा हो गए और अभी 7-8 तारीख तर 4500 करोड़ रुपए फिर किसानों के खाते में जमा होने हैं. शर्मा ने कहा कि किसानों के लिए बीजेपी सरकार कटिबद्ध है, जो भी संभव होता है, उनके लिए किया जाता है. इसीलिए अब तक किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपए डाले जा चुके हैं.

रोजगार के लिए 1 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट
युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर वीडी शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंदर कृषि के क्षेत्र में एक लाख करोड़ का पैकेज दिया गया है, जिससे कृषि के क्षेत्र में युवा आगे आएंगे और कृषि के साथ वो खुद रोजगार का श्रजन करेंगे. वीडी शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 1 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत में युवा रोजगार पाएगा. छोटी-छोटी इकाई के जरिए प्रदेश का विकास होगा.

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक गेहूं खरीदी
वीडी शर्मा ने बताया कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई राज्य पंजाब को क्रास करके गेहूं की खरीदी किया हो. सरकार ने किसान से गेहूं खरीदने के लिए मापदंड में भी छूट दी, इसलिए कहा जा सकता है कि बीजेपी की सरकार किसानों के लिए संवेदनशील सरकार है. किसानों के साथ धोखा कमलनाथ की सरकार में होता था, बीजेपी के सरकार में किसान खुश हैं.

तबादला उद्योग बनाया था कमलनाथ सरकार ने
वीडी शर्मा ने कहा कि पीए के पास करोड़ों मिलने पर उन्हें जबाब देना चाहिए आखिर पीए के पास इतने पैसे आए कहां से. कमलनाथ सरकार में अधिकारियों के तबादले के लिए रेट फिक्स हुए और एक अधिकारी का तीन-तीन बार तबादला किया गया. उन्होंने शराब और रेत से पैसा वसूलने का काम किया था, उन्हें जनता से कोई मतलब ही नहीं था.

कमलनाथ ने बुंदेलखंड के साथ अपनाया दोगला रवैयै
वीडी शर्मा ने कहा कि चंबल एक्सप्रेस वे को ब्लॉक कर दिया गया था, जिससे उद्योग और रोजगार दोनों मिलने वाले थे. वीडी शर्मा ने बताया कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में कृषि कॉलेज की स्थापना हुई, कक्षाएं प्रारंभ होनी थीं, लेकिन वो कॉलेज ट्रांसफर होकर छिंदवाड़ा चला गया, कमलनाथ सरकार का काम सिर्फ छिंदवाड़ा का विकास करवाना था, बुंदेलखंड और शिवपुरी का विकास नहीं किया लेकिन अब शिवराज सरकार आ गई है समूचे प्रदेश का विकास होगा.

शिवपुरी। शिवपुरी के दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की, जहां उन्होंने दावा किया कि अगले उपचुनाव में बीजेपी 27 सींटे जीतेगी.

प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है
ईटीवी भारत से बात करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि उपचुनाव में किसे जीत हासिल होनी है. उन्होंने कहा कि जनता ने 15 माह में कांग्रेस के सच को जान लिया है. इसीलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगा कि जनता का काम नहीं हो रहा ये देख वो रूठे और कांग्रेस की सरकार रोड़ पर आ गई. अब प्रदेश में चार माह में ही जनता फिर से शिवराज वाले शासन का सुख भोग रही है और यही वजह है कि आने वाले उपचुनाव में बीजेपी 27 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से खास बातचीत

किसान होगा खुशहाल
वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने दिग्विजय सिंह के इशारे पर किसानों के साथ धोखा किया है. वीडी शर्मा ने सवाल किया कि किसानों के प्रीमियम की 2990 करोड़ रुपए वे कहां गए आखिर कांग्रेस सरकार रहते हुए उसे क्यों जमा नहीं कर पाई, वो पैसा कहां गया. वीडी शर्मा ने बताया कि शिवराज सरकार के आते ही किसानों के खाते में 2990 करोड़ रुपए जमा हो गए और अभी 7-8 तारीख तर 4500 करोड़ रुपए फिर किसानों के खाते में जमा होने हैं. शर्मा ने कहा कि किसानों के लिए बीजेपी सरकार कटिबद्ध है, जो भी संभव होता है, उनके लिए किया जाता है. इसीलिए अब तक किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपए डाले जा चुके हैं.

रोजगार के लिए 1 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट
युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर वीडी शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंदर कृषि के क्षेत्र में एक लाख करोड़ का पैकेज दिया गया है, जिससे कृषि के क्षेत्र में युवा आगे आएंगे और कृषि के साथ वो खुद रोजगार का श्रजन करेंगे. वीडी शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 1 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत में युवा रोजगार पाएगा. छोटी-छोटी इकाई के जरिए प्रदेश का विकास होगा.

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक गेहूं खरीदी
वीडी शर्मा ने बताया कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई राज्य पंजाब को क्रास करके गेहूं की खरीदी किया हो. सरकार ने किसान से गेहूं खरीदने के लिए मापदंड में भी छूट दी, इसलिए कहा जा सकता है कि बीजेपी की सरकार किसानों के लिए संवेदनशील सरकार है. किसानों के साथ धोखा कमलनाथ की सरकार में होता था, बीजेपी के सरकार में किसान खुश हैं.

तबादला उद्योग बनाया था कमलनाथ सरकार ने
वीडी शर्मा ने कहा कि पीए के पास करोड़ों मिलने पर उन्हें जबाब देना चाहिए आखिर पीए के पास इतने पैसे आए कहां से. कमलनाथ सरकार में अधिकारियों के तबादले के लिए रेट फिक्स हुए और एक अधिकारी का तीन-तीन बार तबादला किया गया. उन्होंने शराब और रेत से पैसा वसूलने का काम किया था, उन्हें जनता से कोई मतलब ही नहीं था.

कमलनाथ ने बुंदेलखंड के साथ अपनाया दोगला रवैयै
वीडी शर्मा ने कहा कि चंबल एक्सप्रेस वे को ब्लॉक कर दिया गया था, जिससे उद्योग और रोजगार दोनों मिलने वाले थे. वीडी शर्मा ने बताया कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में कृषि कॉलेज की स्थापना हुई, कक्षाएं प्रारंभ होनी थीं, लेकिन वो कॉलेज ट्रांसफर होकर छिंदवाड़ा चला गया, कमलनाथ सरकार का काम सिर्फ छिंदवाड़ा का विकास करवाना था, बुंदेलखंड और शिवपुरी का विकास नहीं किया लेकिन अब शिवराज सरकार आ गई है समूचे प्रदेश का विकास होगा.

Last Updated : Sep 6, 2020, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.