शिवपुरी। उपचुनाव की आहट से मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां कांग्रेस और बीजेपी चुनावी रणनीतियां बनाने में जुट गई हैं. वहीं बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है और दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
अपने शिवपुरी दौरे के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और मीडिया से बातचीत करते हुए, उन्होंने 27 की 27 सीटों पर बीजेपी जीत रही है, इसका दावा किया.
शिवपुरी के पोहरी और करैरा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर उन्होंने ये भी कहा कि जिस जगह उपचुनाव होने हैं, उन जगहों पर बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं से और लोगों से बातचीत कर रही है और उन्होंने दावा किया कि 27 सीटों पर पूर्णता बीजेपी जीत हासिल करेगी.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिवपुरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. शिवपुरी जिले में भी करैरा और पोहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. लिहाजा, बीजेपी का दावा बड़ी जीत का है.