शिवपुरी। शनिवार को करेरा में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करीब तीन घण्टे की देरी से पहुंचे. वहीं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक से पहले दोनों नेता कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां विभिन्न कर्मचारी संगठनों, अतिथि शिक्षक संघ और चयनित शिक्षक संघ, रोजगार सहायक संघ के प्रतिनिधियों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं. कार्यक्रम में ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक जसमंत जाटव, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, राजकुमार खटीक, मंचशीन मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा उपस्थित रहे.
दरअसल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए दोनों नेताओं को दो बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचना था, लेकिन 5 बजे बाद वह आयोजन स्थल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक से पहले मंच पर जाकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुलाकात की. साथ ही वहां मौजूद जनसामान्य और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान कई संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री तोमर को ज्ञापन दिया. जिस पर मंत्री तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार से आपकी मांगें पूरी कराएंगे. इस दौरान उन्होंने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर भी हमला बोला है.
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हर गरीब को पक्का घर मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने राशि भेजी. लेकिन कमलनाथ सरकार ने राज्य के हिस्से की राशि न होने की बात कह कर केंद्र की राशि लौटा दी. उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश के नहीं है, इसलिए उन्हें यहां की चिंता नहीं हैं. वह बंगाल के रहने वाले हैं, छिंदवाड़ा में तो आकर रहने लगे हैं. इस दौरान वीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर ने उपस्थित लोगों से शिवराज सरकार बने रहने के लिए करेरा से जसमंत जाटव को विजयी बनाने की अपील की.