शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले कर्बला पुल पर दो कारें आपस में भिड़ गईं. हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. दोनों कारें आपस में भिड़ने से क्षतिग्रस्त जरूर हो गई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
देहात थाना क्षेत्र में करबला पुल के पास मोड़ पर दो कारों की भिडंत हो गई. बताया जा रहा है कि वाहन शिवपुरी तरफ से आ रहा था तथा दूसरा करबला पुल से निकलकर झांसी रोड पर जा रहा था. जैसे ही कार सड़क पर पहुंची तो शिवपुरी की तरफ से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.