शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नरैयाखेड़ी गांव के पास रविवार शाम खेतों में हाईटेंशन बिजली लाइन के तारों से टकराने से सोयाबीन के भूसे से भरे ट्रक में आग लग गई. वहीं बिजली के करंट की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल ट्रक ड्राइवर बल्लू रजक लेबर के साथ नरैयाखेड़ी गांव के पास खेतों से सोयाबीन का भूसा भरने गया था, तभी अचानक खेतों से गुजरी बिजली की हाईटेंशन लाइन से ट्रक से टकरा गई, जिससे भूसे से भरे ट्रक में आग लग गई. हालांकि ट्रक के ऊपर बैठे लेबर ने कूदकर अपनी जान बचा ली, मगर ट्रक ड्राइवर बिजली के करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, बैराड़ नगर परिषद की फायर बिग्रेड टीम ने ट्रक में लगी आग को बुझाया. वहीं पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.