शिवपुरी। जिले में तीन ATM को चोरों ने अपना बनाया है. (ATM theft in Shivpuri) शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालियर बायपास पर पुलिस चौकी के महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने दो SBI के एटीएम को अपना निशाना बनाया है. जहां चोरों ने दोनों एटीएम को गैस कटर के इस्तेमाल काटकर लाखों रुपए चुराकर लिए.
SBI बैंक के कर्मचारी के मुताबिक, ग्वालियर बायपास के पास के एटीएम में लगभग 22 लाख रुपए एटीएम में थे. वहीं कमलागंज क्षेत्र के एटीएम में 19 लाख रुपए की राशि थी. (Thieves Stole Rs 31 Lakh From ATM)जिन पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया. मौके पर एडिशनल एसपी और SDOP सहित भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं अब स्निफर डॉग टीम की सहायता से जांच की जा रही है.
ATM हैकिंग का अनोखा तरीका, टेक्निकल फॉल्ट से बैंक को लगाया 17 लाख रुपए का चूना
एटीएम से 31 लाख रुपए चुरा ले गए चोर
बिती रात यानी शुक्रवार को शिवपुरी के करेरा में भी चोरों ने एटीएम से पैसे चुराने की नाकामयाब कोशिश की थी. कयास लगाए जा रहे है कि यहीं चोर करेरा से शिवपुरी पहुंचे और एटीएम को गैस कटर से काटकर लगभग 31 लाख रुपए की राशी लेकर फरार हो गए.
दो एटीएम में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने चोरी के समय कैमरों को को काला कर दिया था. लेकिन एटीएम के बाहर का कैमरा सुरक्षित है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
-अजय भार्गव, SDOP, शिवपुरी
ATM कार्ड जारी होते ही कार्डधारक का हो जाता है बीमा, क्या आपने किया चेक?