शिवपुरी। जिले के नरवर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्र-छात्राएं तेलंगाना में फंसे थे, सभी बच्चे स्कूल की माइग्रेशन नीति के तहत वहां पढ़ने के लिए गए थे, उन्हें कुछ दिनों पहले ही शिवपुरी वापस आना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते घर वापस नहीं आ पाये. प्रदेश सरकार ने सभी बच्चों को उनक घर पहुंचाया.
शिवपुरी के बदरवास में मेडिकल टीम द्वारा सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की गई और फिर उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया गया. तेलंगाना से सकुशल अपने घर पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिवपुरी जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है. इतने दिनों बाद अपने घर वापस आने और अपने माता-पिता से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रही थी.
बता दे कि, जिले के नवोदय विद्यालय नरवर के 23 छात्र-छात्राएं वापस लाए गए हैं. इनमें 9 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं. जिसमें पिछोर से एक, कोलारस 5, करैरा 4, शिवपुरी 1, पोहरी 3, बदरवास 2, खनियाधाना 3 और नरवर के 4 विद्यार्थी शामिल हैं.