ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह सम्मेलन: 21 जोड़ों की कराई गई शादी

सिद्धिविनायक सेवा समिति ने पोहरा में निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. समारोह में 21 जोड़ियों की शादी पुरे रीति- रिवाजों से की गई

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:56 PM IST

marriage conference
सामूहिक विवाह सम्मेलन

शिवपुरी। पोहरी में सोमवार को सिद्धिविनायक सेवा समिति ने निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें 21 नवदंपत्ति जोड़ों का विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ हुआ. सिद्धिविनायक सेवा समिति का ये 8वां निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन है. समिति द्वारा जोड़ों को वैवाहिक सामग्री और प्रमाण-पत्र देकर आशीर्वाद दिया गया.

पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री के बेटे जीतू रांठखेड़ा

गरीब मां-बाप के लिए सहारा बनी सामाजिक संस्था

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री के बेटे जीतू रांठखेड़ा ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने विवाह सम्मेलनों का आयोजन कर गरीब मां-बाप के लिए सहारा बनी है. कई गरीब मां-बाप अपनी बेटी का विवाह करने में सक्षम नहीं हैं. इसको लेकर अब ऐसी संस्थाएं उन मां-बाप के लिए तत्परता से काम कर रही है और उनकी बेटियों के हाथ पीले कर रही है. उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं ने जिन विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया है, उससे सामाजिक कुप्रथा में भी अंतर दिखने लगा है.

marriage conference
सामूहिक विवाह सम्मेलन

भय्यूजी महाराज: सुसाइड से दो दिन पहले नींद की गोलियां खाने की कोशिश

दहेज के मामलों में आई गिरावट

पहले दहेज से संबंधित कई मामले सामने आते थे, लेकिन अब उन पर विराम लग रहा है. इसलिए ऐसी संस्थाएं आने वाले समय में और बढ़ चढ़कर काम करें. उन्होंने कहा कि कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है. सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बांके बिहारी मैरिज गार्डन बैराड़ रोड संभव के पास पोहरी में किया गया.

शिवपुरी। पोहरी में सोमवार को सिद्धिविनायक सेवा समिति ने निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें 21 नवदंपत्ति जोड़ों का विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ हुआ. सिद्धिविनायक सेवा समिति का ये 8वां निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन है. समिति द्वारा जोड़ों को वैवाहिक सामग्री और प्रमाण-पत्र देकर आशीर्वाद दिया गया.

पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री के बेटे जीतू रांठखेड़ा

गरीब मां-बाप के लिए सहारा बनी सामाजिक संस्था

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री के बेटे जीतू रांठखेड़ा ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने विवाह सम्मेलनों का आयोजन कर गरीब मां-बाप के लिए सहारा बनी है. कई गरीब मां-बाप अपनी बेटी का विवाह करने में सक्षम नहीं हैं. इसको लेकर अब ऐसी संस्थाएं उन मां-बाप के लिए तत्परता से काम कर रही है और उनकी बेटियों के हाथ पीले कर रही है. उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं ने जिन विवाह सम्मेलनों का आयोजन किया है, उससे सामाजिक कुप्रथा में भी अंतर दिखने लगा है.

marriage conference
सामूहिक विवाह सम्मेलन

भय्यूजी महाराज: सुसाइड से दो दिन पहले नींद की गोलियां खाने की कोशिश

दहेज के मामलों में आई गिरावट

पहले दहेज से संबंधित कई मामले सामने आते थे, लेकिन अब उन पर विराम लग रहा है. इसलिए ऐसी संस्थाएं आने वाले समय में और बढ़ चढ़कर काम करें. उन्होंने कहा कि कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है. सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बांके बिहारी मैरिज गार्डन बैराड़ रोड संभव के पास पोहरी में किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.