शिवपुरी। दो दिन पूर्व स्वछता अभियान (cleanliness campaign shivpuri) के तहत जारी की गई नगर पालिकाओं की स्थिती की रिपोर्ट सामने आने के बाद क्षेत्रीय विधायक व खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे (minister yashodhara raje) के आह्वान के बाद नगर पालिका ने गुरुवार से शहर में स्वछता अभियान के साथ-साथ अतिक्रमण विरोधी मुहिम चालू की है. इसी मुहिम के तहत शुक्रवार को नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी गुरुद्वारा चौराहे से झांसी तिराहे की तरफ सफाई अभियान शुरू करने निकल पड़े.
परमिशन न होने पर नपा ने की कार्रवाई
जब वह झांसी तिराहे पर पहुंचे तो सेसई वाला मिष्ठान भंडार के बाहर उन्हें टेंट लगा हुआ नजर आया. उन्होंने पहले तो दुकान संचालक मनोज गुप्ता से टेंट की परमिशन मांगी, लेकिन जब वह परमिशन नहीं दिखा पाए तो जब्ती व चालान की कार्रवाई शुरू की गई. नगर पालिका के अमले ने जब दुकान के बाहर रखीं टेबल-कुर्सी उठाई, तो मनोज गुप्ता नगर पालिका के अमले से उलझ गए और उन्हें गालियां देने लगे.
नपा के अमले की कार्रवाई गैरकानूनी है. बिना किसी नोटिस के आखिर कार्रवाई कैसे कर सकते हैं ? बिना चेतावनी अचानक से आकर पांच हजार का चालान क्या उचित है ? पहले नोटिस देते और उसका पालन नहीं होता तो कार्रवाई करते.
मनोज गुप्ता, दुकान संचालक
दुकानदार ने दी धमकी
इसी दौरान उनका कहना था कि जब मैं दुकान बंद कर रहा हूं तो फिर सामान क्यों उठा रहे हो ? उन्होंने नगर पालिका के अमले व सीएमओ को धमकी देते हुए कहा कि मैं कोई वैसा ही आदमी हूं क्या, यहां अभी मुख्यमंत्री आ जाएगा, पांच मिनट में राजे को बुलाऊं क्या ?
बरामदे में दुकान बन गई, कहां है परमिशन
जब सीएमओ ने मनोज गुप्ता से परमिशन मांगी तो मनोज ने उन्हें नगर पालिका मार्केट (shivpuri nagar palika market) की कुछ दुकानों की तरफ इशारा करते हुए बताया कि आप टेंट की परमिशन की बात कर रहे हैं, यहां बरामदे में दुकानें बन गईं हैं. बताओ कहां है दुकानों की परमिशन ? इस पर सीएमओ बात को अनसुना कर गए.
BJP Feedback Meeting Bhopal: 2023 के रण की तैयारी, जानिए बीजेपी नेताओं के दावे और वादे
फेंका समोसे का थाल, गाय ने खाए
नगर पालिका की कार्रवाई को गैर कानूनी बताते हुए मनोज गुप्ता ने पहले नोटिस देने की बात कही, लेकिन जब नगर पालिका सीएमओ ने पांच हजार रुपए के चालान का आदेश अपने अमले को दिया तो गुस्से में मनोज ने दुकान के बाहर ठेले पर रखा समोसे का थाल फेंक दिया. वहीं जमीन पर गिरे समोसों को गाय ने खाया.
नपा कर्मचारी की शिकायत पर मनोज गुप्ता सहित एक अन्य व्यक्ति मुन्ना राजा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है.
सुनील खेमरिया, टीआई कोतवाली
मनोज सहित दो पर दर्ज एफआईआर
इस पूरे मामले में दोपहर बाद नगर पालिका (shivpuri municipal corporation) के कर्मचारी कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने मिठाई विक्रेता मनोज गुप्ता सहित मुन्ना राजा नाम के व्यक्ति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अभद्र व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है.
अस्थाई अतिक्रमण के संबंध में कोई नोटिस का प्रावधान नहीं है. दुकान संचालक ने जो अभद्रता की है. उसे लेकर हम वैधानिक कदम उठाते हुए एफआईआर करवाई है.
शैलेष अवस्थी, सीएमओ नपा