शिवपुरी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी में जनसेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में सीएम हितग्राहियों को लाभ वितरित करेंगे साथ ही लगभग 135 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. बता दें जनसेवा अभियान के हितग्राहियों को लाभ वितरण करने के लिए शिवपुरी जिले में संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ग्वालियर संभाग के सभी जिलों के हितग्राही शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन पोलो ग्राउण्ड पर होगा.
सीएम का निर्धारित कार्यक्रम: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 दिसंबर को सुबह 10:30 भोपाल से चलेंगे, 11:15 पर ग्वालियर आएंगे. जिसके बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से ग्वालियर 11:50 पर शिवपुरी पहुंचेंगे. जहां सीएम माधव नेशनल पार्क और उसके बाद पोलो ग्राउंड में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग 135 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसके उपरांत अन्य स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 2 बजे शिवपुरी से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे.
भिंड को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान, गौरी सरोवर पर जल्द बनेगा दूसरा वाटर स्पोर्ट्स सेंटर
इस दौरान सीएम के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर केपी यादव, शिवपुरी विधायक कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित क्षेत्रीय विधायक कार्यक्रम में शामिल होंगे.