शिवपुरी। जिले के करैरा नगर में बाराती डीजे पर बज रहे गाने को सुनकर कुछ लोग भड़क गए. गुस्साए लोगों ने डीजे को तहस नहस कर दिया. इसके बाद बारातियों के साथ जमकर मारपीट की. डीजे की तोड़-फोड़ और मारपीट की शिकायत लेकर करैरा थाने पहुंचे बारातियों ने थाने पर हंगामा कर दिया. पुलिस ने 3 नामजद और उनके सहयोगियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पूर्व पार्षद भड़के: बीते दिन इलाके के श्रीलाल बिजोलिया की बेटी की शादी बारात घर में आयोजित की गई थी. बारात रात्रि 11:00 बजे द्वार पर पहुंची. इस दौरान बरात में शामिल युवाओं ने एक गीत डीजे पर बजा दिया. डीजे पर बज रहे गाने को सुनकर पूर्व पार्षद दिलीप सिंह यादव सहित उनके सहयोगी भड़क गए. उनके द्वारा डीजे पर बज रहे गाने को बदलने का या बंद कराने का प्रयास किया गया. इसी बात को लेकर बारातियों पूर्व पार्षद के बीच झड़प हो गई.
भड़काऊ गाने पर विवाद: बारातियों ने डीजे पर बज रहे गाने को बंद करने से मना किया तो मुहवाद की स्थिति बनी. इसके बाद पूर्व पार्षद और उनके सहयोगी एकजुट होकर लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए. बारातियों के साथ जमकर मारपीट कर दी. गुस्साए लोगों ने बारात में शामिल महिलाओं और युवतियों को भी नहीं छोड़ा. डीजे को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. कई घरों की छत पर पत्थर फेंकने लगे. बारात में शामिल कई लोग घायल हो गए. भड़काऊ गाने को लेकर हुए इस विवाद में दूल्हा जख्मी हो गया.
Violence in Ratlam: डीजे बजाने से बवाल, फूहड़ गानों पर अश्लील डांस से भड़के रहवासी, पथराव में 7 घायल
महिलाओं ने थाने पर किया हंगमा: गुस्साए बारातियों ने एकजुट होकर करैरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जब सुनवाई नहीं हुई तो करैरा थाने में महिलाओं ने थाने के बाहर हंगमा कर घेराव कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व पार्षद दिलीप यादव, अजय यादव, बलवंत सिंह यादव एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया.