ETV Bharat / state

Shivpuri Road Accident: कार को ट्रक ने सामने से मारी टक्कर, दो बच्चों सहित महिला की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल - दो बच्चों सहित महिला की मौत

शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित ख़ूबत घाटी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Shivpuri Road Accident
कार को ट्रक ने सामने से मारी टक्कर, दो बच्चों सहित महिला की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 5:55 PM IST

शिवपुरी। ख़ूबत घाटी के पास ग्वालियर से राजस्थान के सिमरनिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने कार से जा रहे कार सवारों को शिवपुरी की तरफ से ग्वालियर जा रहे ट्रक चालक ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार बाबूलाल अग्रवाल उम्र 70 वर्ष, घनश्याम दास अग्रवाल उम्र 72 वर्ष, जयमाला अग्रवाल उम्र 50 वर्ष, प्रियंका अग्रवाल उम्र 30 वर्ष, बेटा पार्थ अग्रवाल उम्र 4 वर्ष, बेटी दिशा अग्रवाल उम्र 5 वर्ष निवासी ग्वालियर सड़क हादसे का शिकार हो गए. इनमें 3 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास तेज धमाके जैसी गूंज सुनाई दी.

मौके पर मौजूद लोगों ने किया रेस्क्यू : सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने सतनवाड़ा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे सहित 4 साल के मासूम बालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल तीनों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक और कार की टक्कर में कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर मौजूद लोगों एवं पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला. इस दौरान घायलों को सड़क पर लिटाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिया का निर्माण कार्य हादसे की वजह : फोरलेन हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जिस जगह हादसा हुआ है, उस जगह पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए एक पट्टी से ट्रैफिक को निकाला जा रहा है. इसी के चलते ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. सतनवाड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र चंदेलिया ने बताया कि सड़क हादसे में मां-बेटे सहित एक चार साल के बालक की मौत हुई है.

शिवपुरी। ख़ूबत घाटी के पास ग्वालियर से राजस्थान के सिमरनिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने कार से जा रहे कार सवारों को शिवपुरी की तरफ से ग्वालियर जा रहे ट्रक चालक ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार बाबूलाल अग्रवाल उम्र 70 वर्ष, घनश्याम दास अग्रवाल उम्र 72 वर्ष, जयमाला अग्रवाल उम्र 50 वर्ष, प्रियंका अग्रवाल उम्र 30 वर्ष, बेटा पार्थ अग्रवाल उम्र 4 वर्ष, बेटी दिशा अग्रवाल उम्र 5 वर्ष निवासी ग्वालियर सड़क हादसे का शिकार हो गए. इनमें 3 लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास तेज धमाके जैसी गूंज सुनाई दी.

मौके पर मौजूद लोगों ने किया रेस्क्यू : सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने सतनवाड़ा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे सहित 4 साल के मासूम बालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल तीनों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक और कार की टक्कर में कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर मौजूद लोगों एवं पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला. इस दौरान घायलों को सड़क पर लिटाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिया का निर्माण कार्य हादसे की वजह : फोरलेन हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जिस जगह हादसा हुआ है, उस जगह पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए एक पट्टी से ट्रैफिक को निकाला जा रहा है. इसी के चलते ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. सतनवाड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र चंदेलिया ने बताया कि सड़क हादसे में मां-बेटे सहित एक चार साल के बालक की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.