ETV Bharat / state

शिवपुरी में लोड़िग वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में 1 महिला की मौत - शिवपुरी में लोडिंग वाहन ने बाइक में मारी टक्कर

शिवपुरी में अपनी बच्ची का इलाज कराने आई महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई(Shivpuri road accident one woman died). पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

shivpuri road accident one woman died
शिवपुरी में लोडिंग वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 6:23 PM IST

शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के दीगोदी रोड पर एक हादसा हो गया. टमाटर से भरी लोडिंग पिकअप वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है(Shivpuri road accident one woman died). इस हादसे में मृतका की 1 साल की बच्ची, देवर और ससुर घायल हुए हैं. सभी का उपचार राजस्थान के कोटा-बारां के अस्पताल में जारी है. घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया. तेंदुआ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सड़क हादसे का शिकार परिवार: राजस्थान के कस्बा थाना का रहने वाला गोविंद कुशवाह उम्र 55 वर्ष, अपनी बहू लक्ष्मी कुशवाह उम्र 24 वर्ष, छोटा बेटा मनोज कुशवाह उम्र 24 वर्ष अपनी 1 साल की पोती काजल का उपचार कराने कोलारस के बेरखेड़ी गांव में आए थे. मासूम के मुंह में छाला हो गया था, जिससे वो बेहद परेशान थी. इसी का इलाज करवाने के लिए परिवार बेरखेड़ी गांव में किसी जड़ी बूटी की दवा देने वाले के पास पहुंचे थे. दवा लेने के बाद ससुर अपनी बहू, बेटे और पोती के साथ अपने घर कस्बा थाना के लिए बाइक से निकला था. इसी बीच ये सड़क हादसा हो गया(Shivpuri road accident).

Shivpuri Road Accident बाइक चालक ने शराब के नशे में मासूम को रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों का हाल-बेहाल

आरोपी वाहन चालक की तलाश में पुलिस: गोविंद कुशवाह ने कस्बा थाना जाने के लिए फोरलेन का न इस्तेमाल करते हुए शॉर्टकट सिंगल मार्ग से जाना तय किया था. जब वे दिगोदी गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही लोडिंग वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया (Shivpuri loading vehicle collide with bike). दुर्घटना सुनसान इलाके में हुई थी इसी के चलते बाइक सवार सभी घायल काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे. हादसे की जानकारी महिला के पति को मिली जिसके बाद वह मौके पर पहुंच पिता सहित पत्नी, भाई और बेटी को कोटा-बारां के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी पत्नी लक्ष्मी कुशवाह की मौत हो गई. पिता, भाई और बेटी का उपचार जारी है. तेंदुआ थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के दीगोदी रोड पर एक हादसा हो गया. टमाटर से भरी लोडिंग पिकअप वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है(Shivpuri road accident one woman died). इस हादसे में मृतका की 1 साल की बच्ची, देवर और ससुर घायल हुए हैं. सभी का उपचार राजस्थान के कोटा-बारां के अस्पताल में जारी है. घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया. तेंदुआ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सड़क हादसे का शिकार परिवार: राजस्थान के कस्बा थाना का रहने वाला गोविंद कुशवाह उम्र 55 वर्ष, अपनी बहू लक्ष्मी कुशवाह उम्र 24 वर्ष, छोटा बेटा मनोज कुशवाह उम्र 24 वर्ष अपनी 1 साल की पोती काजल का उपचार कराने कोलारस के बेरखेड़ी गांव में आए थे. मासूम के मुंह में छाला हो गया था, जिससे वो बेहद परेशान थी. इसी का इलाज करवाने के लिए परिवार बेरखेड़ी गांव में किसी जड़ी बूटी की दवा देने वाले के पास पहुंचे थे. दवा लेने के बाद ससुर अपनी बहू, बेटे और पोती के साथ अपने घर कस्बा थाना के लिए बाइक से निकला था. इसी बीच ये सड़क हादसा हो गया(Shivpuri road accident).

Shivpuri Road Accident बाइक चालक ने शराब के नशे में मासूम को रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों का हाल-बेहाल

आरोपी वाहन चालक की तलाश में पुलिस: गोविंद कुशवाह ने कस्बा थाना जाने के लिए फोरलेन का न इस्तेमाल करते हुए शॉर्टकट सिंगल मार्ग से जाना तय किया था. जब वे दिगोदी गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही लोडिंग वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया (Shivpuri loading vehicle collide with bike). दुर्घटना सुनसान इलाके में हुई थी इसी के चलते बाइक सवार सभी घायल काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे. हादसे की जानकारी महिला के पति को मिली जिसके बाद वह मौके पर पहुंच पिता सहित पत्नी, भाई और बेटी को कोटा-बारां के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी पत्नी लक्ष्मी कुशवाह की मौत हो गई. पिता, भाई और बेटी का उपचार जारी है. तेंदुआ थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.