शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के समापन के बाद शिवपुरी से कोलारस जाते समय देहात थाना क्षेत्र के सर्किल जेल के पास सड़क हादसे में घायलों को मंत्री सिसोदिया (Minister Mahendra Singh) ने काफिला रोककर अस्पताल पहुंचवाया. जानकारी के अनुसार एक लोडिंग वाहन में 3 लोग सवार थे जो शिवपुरी से अपने गांव की ओर जा रहे थे. तभी लोडिंग वाहन चालक ने लापरवाही से चलाते हुए वाहन को सड़क से नीचे उतार दिया जिससे वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलटते हुए खाई में जा गिरा. जिससे वाहन में बैठे चालक और उसका सहयोगी वाहन में ही फंस गया.
पिछोर में रातोंरात स्थापित कर दी गई वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा, बेहोशी की नींद सोता रहा प्रशासन
अधिकारियों को दिए निर्देश: सीएम के कार्यक्रम के बाद शिवपुरी से कोलारस जाते समय प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने हादसे को देखकर तत्काल अपनी गाड़ी रोकी. लोडिंग वाहन में फंसे सभी घायलों को बाहर निकालकर तत्काल काफिले में चल रही एक गाड़ी से सभी घायलों को बैठाकर शिवपुरी के जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर उपचार करने के निर्देश भी दिए गए. मंत्री ने गुना पहुंचकर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से घायलों का हालचाल भी जाना. इस दौरान मंत्री सिसौदिया के साथ कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.