शिवपुरी। आए दिन मशहूर होने के लिए लोग अजीब-ओ-गरीब हरकत करते हैं. कई लोग तो मौत से खेलने का भी वीडियो बनाते हैं. ताजा मामला शिवपुरी से सामने आया है, जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर ने अपनी जान पर खेलकर एक वीडियो बनवाया है. कोलारस विधानसभा क्षेत्र के भड़ौता-रन्नौद रोड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंध नदी में सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कैसे मौत को मात देकर ड्राइवर निकल जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि मशहूर होने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर ने अपना ये वीडियो बनवाया है. भड़ौता के पास घाट चढ़ते वक्त ट्रैक्टर आगे से खड़ा हो गया और ट्रॉली सहित सिंध नदी में जा गिरा. ट्रॉली में भरी 150 बोरी सीमेंट खराब हो गई है, लेकिन चालक की जान बच गई है.
फेमस होने के लिए बनाया मौत मात देने वाला वीडियो: कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ौता के पास सिंध नदी के घाट पर सीमेंट के बोरे से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ड्राइवर चढ़ा रहा था. इसी दौरान ड्राइवर ने बैक गियर लेते हुए गाड़ी का संतुलन बिगाड़ दिया. इस वजह से ट्रैक्टर आगे बढ़ने की जगह वापस नीचे की ओर जाकर पलट गया. इस वीडियो में सुनाई दे रहा है कैसे वीडियो बनाने वाला टॉली चालक को कह रहा है कि, रिवर्स गियर देकर ट्रैक्टर से कूद जायो. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, कैसे ड्राइवर ने प्लान तरीके से वीडियो के जरिए फेमस होने के लिए ये कारनामे को अंजाम दिया है.
लोक अदालत का बहिष्कार: शिवपुरी के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में लगने वाली नेशनल लोक अदालत का अधिवक्ताओं ने बहिष्कार कर दिया है. अधिवक्ताओं ने बताया कि, बरसों से उन्हें कोलारस न्यायालय परिसर में टीन शेड के नीचे बैठना पड़ रहा था. पुरानी जर्जर टीन शेड को देखते हुए बीते दिनों कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अधिवक्ताओं को बैठने के लिए टीन शेड की जगह पक्के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की थी, जिससे धूप और बरसात से बचा जा सके. इसका कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू किया गया था, लेकिन जैसे ही ठेकेदार ने पुरानी टीन शेड हटाई तो प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा काम को रुकवा दिया गया. इसके विरोध में अभिभाषक संघ ने होने वाली लोक अदालत के काम से दूर रहकर इसका बहिष्कार किया है. अधिवक्ताओं ने एक ज्ञापन देकर 11 फरवरी को आयोजित होने वाली कोलारस के न्यायलय में लोक अदालत का बहिष्कार कर दिया.