ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: कर्ज में डूबे नौकर ने रची लूट की कहानी, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार - टोस्ट कंपनी

सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में टोस्ट कंपनी के वाहन चालक व हेल्पर के साथ हुई लूट मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए लूट की साजिश रची थी.

Shivpuri Crime News
एसपी राजेश सिंह चंदेल
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:00 PM IST

जानकारी देते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल

शिवपुरी: जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में बीते दिन दिनदहाड़े टोस्ट कंपनी के वाहन चालक व हेल्पर के साथ हुई डेढ़ लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि टोस्ट कंपनी के वाहन चालक व हेल्पर ने कर्ज चुकाने के लिए अपने एक दोस्त के साथ मिलकर लूट की कहानी रची थी. पुलिस ने इस लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई रकम बरामद कर ली है. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने एक साइकिल चोर को पकड़ा है जिससे चोरी की 11 साइकिलें बरामद की गई हैं.

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हुआ खुलासा: इस घटना की पुलिस ने जांच की शुरूआत में आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए साथ में संदेहियों से पूछताछ की तो पुलिस को सारी जानकारी संदेहस्पद लगी, जिसके बाद पुलिस ने दोबारा संदेहियों से हिकमत अमली से पूछताछ की तो बताया गया कि " हम लोगों पर कर्जा हो गया था, इसलिए हमने लूट की झूठी कहानी बनाई और अपने पास रखे डेढ़ लाख रुपये अपने दोस्त आफताब उर्फ विट्टू खान को शाजापुर से बुलाकर जंगल में झिरना मंदिर के पास दे दिये थे और फिर झूठी कहानी हमने अपने मालिक को फोन करके बताई कि 4 बदमाशों ने हमारी मारपीट कर बंदूक की नोक पर हमारे पास रखे डेढ़ लाख रुपए लूट लिए".

MP Khandwa हत्या के आरोपियों का पीछा करते ओंकारेश्वर पहुंची दिल्ली पुलिस, घबराकर आरोपी छत से कूदा, मौत

पुलिस ने गुना से बरामद की लूट की राशि: एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि "आरोपी अरवाज पिता शौकत अली उम्र 22 वर्ष निवासी राजनगर शाजापुर, शाहबाद पिता सहीद खान उम्र 20 वर्ष निवासी ईदगाह रोड तालाब की पाल शाजापुर थाना कोतवाली की निशादेही पर आफताब उर्फ विट्टू खान से उसकी कार की डिग्गी से निकालकर केवट राज ढाबे के पास म्याना जिला गुना से लूट की रकम डेढ़ लाख रुपये बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

MP Betul Murder : शादी के दिन 20 बाद बेटे की हुई मौत तो पिता ने जादू टोने के शक में चाचा की कर दी हत्या

साइकिल चोर से बरामद 11 साइकिलें: शिवपुरी कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से एक शातिर साइकिल चोर को सिंह निवास पुल के पास से उस समय धर दबोचा, जब वह एक चोरी की साइकिल बेचने की फिराक में वहां पर खड़ा हुआ था. पुलिस ने साइकिल चोर के कब्जे से शहर में से चोरी गई 11 साइकिलें बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस को अभी शातिर चोर से अन्य चोरी की गई साइकिलें बरामद होने की उम्मीद है.

जानकारी देते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल

शिवपुरी: जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में बीते दिन दिनदहाड़े टोस्ट कंपनी के वाहन चालक व हेल्पर के साथ हुई डेढ़ लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि टोस्ट कंपनी के वाहन चालक व हेल्पर ने कर्ज चुकाने के लिए अपने एक दोस्त के साथ मिलकर लूट की कहानी रची थी. पुलिस ने इस लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई रकम बरामद कर ली है. वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने एक साइकिल चोर को पकड़ा है जिससे चोरी की 11 साइकिलें बरामद की गई हैं.

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हुआ खुलासा: इस घटना की पुलिस ने जांच की शुरूआत में आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए साथ में संदेहियों से पूछताछ की तो पुलिस को सारी जानकारी संदेहस्पद लगी, जिसके बाद पुलिस ने दोबारा संदेहियों से हिकमत अमली से पूछताछ की तो बताया गया कि " हम लोगों पर कर्जा हो गया था, इसलिए हमने लूट की झूठी कहानी बनाई और अपने पास रखे डेढ़ लाख रुपये अपने दोस्त आफताब उर्फ विट्टू खान को शाजापुर से बुलाकर जंगल में झिरना मंदिर के पास दे दिये थे और फिर झूठी कहानी हमने अपने मालिक को फोन करके बताई कि 4 बदमाशों ने हमारी मारपीट कर बंदूक की नोक पर हमारे पास रखे डेढ़ लाख रुपए लूट लिए".

MP Khandwa हत्या के आरोपियों का पीछा करते ओंकारेश्वर पहुंची दिल्ली पुलिस, घबराकर आरोपी छत से कूदा, मौत

पुलिस ने गुना से बरामद की लूट की राशि: एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि "आरोपी अरवाज पिता शौकत अली उम्र 22 वर्ष निवासी राजनगर शाजापुर, शाहबाद पिता सहीद खान उम्र 20 वर्ष निवासी ईदगाह रोड तालाब की पाल शाजापुर थाना कोतवाली की निशादेही पर आफताब उर्फ विट्टू खान से उसकी कार की डिग्गी से निकालकर केवट राज ढाबे के पास म्याना जिला गुना से लूट की रकम डेढ़ लाख रुपये बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

MP Betul Murder : शादी के दिन 20 बाद बेटे की हुई मौत तो पिता ने जादू टोने के शक में चाचा की कर दी हत्या

साइकिल चोर से बरामद 11 साइकिलें: शिवपुरी कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से एक शातिर साइकिल चोर को सिंह निवास पुल के पास से उस समय धर दबोचा, जब वह एक चोरी की साइकिल बेचने की फिराक में वहां पर खड़ा हुआ था. पुलिस ने साइकिल चोर के कब्जे से शहर में से चोरी गई 11 साइकिलें बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है. पुलिस को अभी शातिर चोर से अन्य चोरी की गई साइकिलें बरामद होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.