ETV Bharat / state

ब्लैक मार्केट में बिकने आया सरकारी खाद्यान्न, ग्रामीणों ने पकड़ा, अब पुलिस कर रही जांच - ब्लैक मार्केट में बिकने आया सरकारी खाद्यान्न

कोलारस (Kolaras) के ग्राम अटरूनी की शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) में लोड होकर जा रहा गरीब हितग्रहियों के खाद्यान्न (Food Item) को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मंगलवार रात को दुकान से यह खाद्यान्न ब्लैक मार्केट (Black Market) में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने खाद्यान्न से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चौकी में रख ली.

ब्लैक मार्केट
ब्लैक मार्केट
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 6:24 PM IST

शिवपुरी(Shivpuri)। कोलारस (Kolaras) के ग्राम अटरूनी की शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) में लोड होकर जा रहा गरीब हितग्रहियों के खाद्यान्न (Food Item) को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मंगलवार रात को दुकान से यह खाद्यान्न ब्लैक मार्केट (Black Market) में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने खाद्यान्न से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चौकी में रख ली. खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना भी दे दी गई है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

दरअसल ग्राम अटरूनी की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आसपास के कई गांव के हितग्राही खाद्यान लेने के लिए आते हैं. लेकिन लंबे समय से कई ग्रामीणों के हक का खाद्यान दुकान का सेल्समेन प्रवेश रघुवंशी डकार रहा था. जब ग्रामीण पूछने जाते तो हर बार सेल्समेन खाद्यान्न न आने की बात कह देता था. इसी के चलते ग्रामीण कंट्रोल पर आने वाले खाद्यान पर नजर रखने लगे.

इसी क्रम में विगत दिवस कंट्रोल पर जो खाद्यान आया. उसदिन से कुछ खाद्यान का वितरण कर सेल्समेन प्रवेश रघुवंशी ने पूरा खाद्यान ब्लैक मार्केट में विक्रय करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर रवाना किया. इसकी जानकारी कुछ ग्रामीणों को लग गई कि उनके हक के खाद्यान को बेचा जा रहा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया, तो एक गल्ला कारोबारी नीरज के गोदाम पर माल उतरता हुआ मिला. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी लुकवासा चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को दे दी है. सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं, चावल और कुछ सरकारी गट्टों में खाद्यान्न मिला. फिलहाल ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त कर चौकी में रख लिया गया है.

पूर्व मंत्री ने अधिकारी को सुनाई खरी-खरी, नाराज अधिकारी थाने भी पहुंचे, लेकिन नहीं की शिकायत

कुछ ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर हमें सूचना दी कि कंट्रोल का गेहूं बाजार में बिकने जा रहा है. सूचना पर हमने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली है. उसमें गेहूं, चावल भरा मिला है. मामले की जानकारी खाद्य विभाग को भी दे दी गई है. आगे की कार्यवाही वही करेंगे.
- योगेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी

शिवपुरी(Shivpuri)। कोलारस (Kolaras) के ग्राम अटरूनी की शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) में लोड होकर जा रहा गरीब हितग्रहियों के खाद्यान्न (Food Item) को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मंगलवार रात को दुकान से यह खाद्यान्न ब्लैक मार्केट (Black Market) में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने खाद्यान्न से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चौकी में रख ली. खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना भी दे दी गई है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

दरअसल ग्राम अटरूनी की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आसपास के कई गांव के हितग्राही खाद्यान लेने के लिए आते हैं. लेकिन लंबे समय से कई ग्रामीणों के हक का खाद्यान दुकान का सेल्समेन प्रवेश रघुवंशी डकार रहा था. जब ग्रामीण पूछने जाते तो हर बार सेल्समेन खाद्यान्न न आने की बात कह देता था. इसी के चलते ग्रामीण कंट्रोल पर आने वाले खाद्यान पर नजर रखने लगे.

इसी क्रम में विगत दिवस कंट्रोल पर जो खाद्यान आया. उसदिन से कुछ खाद्यान का वितरण कर सेल्समेन प्रवेश रघुवंशी ने पूरा खाद्यान ब्लैक मार्केट में विक्रय करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर रवाना किया. इसकी जानकारी कुछ ग्रामीणों को लग गई कि उनके हक के खाद्यान को बेचा जा रहा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया, तो एक गल्ला कारोबारी नीरज के गोदाम पर माल उतरता हुआ मिला. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी लुकवासा चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को दे दी है. सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं, चावल और कुछ सरकारी गट्टों में खाद्यान्न मिला. फिलहाल ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त कर चौकी में रख लिया गया है.

पूर्व मंत्री ने अधिकारी को सुनाई खरी-खरी, नाराज अधिकारी थाने भी पहुंचे, लेकिन नहीं की शिकायत

कुछ ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर हमें सूचना दी कि कंट्रोल का गेहूं बाजार में बिकने जा रहा है. सूचना पर हमने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली है. उसमें गेहूं, चावल भरा मिला है. मामले की जानकारी खाद्य विभाग को भी दे दी गई है. आगे की कार्यवाही वही करेंगे.
- योगेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.