शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में ग्राम देहरदा के पास फोरलेन हाईवे पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार मासूम बच्ची इस भीषण हादसे में बच गई. हालांकि बच्ची को चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मृत महिला अपने पति के साथ बड़े भाई को राखी बांधने के लिए शिवपुरी आई थी. मंगलवार शाम दोनों अपनी बच्ची के साथ वापस लौट रहे थे, जिस दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी.
जन्माष्टमी पर भाई को राखी बांधने शिवपुरी आई थी मृतक
अशोकनगर जिले के ग्राम रायश्री निवासी सपना परिहार रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने नहीं आ पाई थी. जिस वजह से वह कृष्ण जन्माष्टमी पर भाई मानसिंह परिहार को राखी बांधने शिवपुरी पहुंची थी. राखी बांधने के बाद मंगलवार शाम वह पति मिथुन और तीन साल की बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रही थी. महिला अपने भाई से कहकर निकली थी कि वह कुछ देर मां से मिलने के बाद रायश्री रवाना हो जाएगी.
देहरदा के पास से जब दंपति डोंडयाई के लिए बाइक से टर्न हो रहे थे तभी एक बस चालक ने उनकी बाइक को रौंद दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिथुन ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में घायल तीन साल की मासूम पल्लवी को चोटें आई हैं.
हादसे में बची तीन साल की मासूम
इस भीषण हादसे में घटनास्थल को देखने के बाद कोई कह ही नहीं सकता कि बाइक पर सवार कोई भी व्यक्ति बचा होगा. लेकिन कहते हैं न कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय. इस हादसे में तीन साल की मासूम पल्लवी सुरक्षित बच गई.
मामा... मां घर कब तक आ जायेगी?
इस हृदय विदारक हादसे में महिला की मौत हो गई. वह अपने 7 साल के बेटे सूर्य और 5 साल के बेटे भूरा को घर पर ही छोड़कर आई थी. मृत महिला ने बच्चों से वादा किया था कि कल शाम तक हर हाल में घर आ जाऊंगी. जब देर शाम तक मां घर नहीं पहुंची तो बच्चों ने अपने मामा के मोबाइल पर फोन लगाया और पूछा कि मामा, मां घर कब तक आएंगी...? अपने बहनेऊ की लाश के पास खड़ा बेबस मामा उनसे यह भी नहीं कह पाया कि अब उनकी मां कभी नहीं आएगी.