ETV Bharat / state

कुर्सियों को छोड़ ग्रामीणों के बीच जमीन पर बैठे कलेक्टर, सुनी ग्रामीणों की समस्या

शिवपुरी में कलेक्टर अक्षय कुमार लुकवासा कस्बे पहुंचे. जहां कई ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर सभी की समस्याएं सुनी. साथ ही उनकी समस्याओं को जल्द ठीक करने का आश्वास दिया.

collector listen people problems
कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 9:09 PM IST

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

शिवपुरी। प्रशासन 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मना रहा है. इसके तहत प्रशासन गांव की ओर चलो अभियान चला रहा है. जिसमें कई गतिविधियां आयोजित हो रही हैं. इसी क्रम में आज शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह कोलारस अनुविभाग के लुकवासा कस्बे पहुंचे और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. इसमें खास बात यह है कि कलेक्टर ने जमीन पर लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनी और निवारण का आश्वासन दिया.

जमीन पर बैठकर सुनी समस्या: लुकवासा कस्बे पहुंचे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से मिलने काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. जहां कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्याओं को सुना. कई ग्रामीणों ने पेंशन योजना के पैसे बढ़ाने की मांग की तो कई ग्रामीणों ने बीपीएल राशन कार्ड में नाम जुड़वाने की अर्जी लगाई. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि प्रशासन 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मना रहा है. इसी के तहत अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. इस गतिविधि में ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जाना जा रहा है. साथ ही कई समस्याओं को मौके पर निपटाने का कार्य भी किया जाता है.

Shivpuri सुशासन सप्ताह, साइकल चलाकर स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचे एसपी, बांटे फल और मिठाइयां

चावल की जगह गेंहू दिलवाए जाने की सबसे ज्यादा लगी अर्जी: गौरतलब है कि राशन की दुकानों से पैसे सहित मुक्त मिलने वाले राशन में सबसे अधिक चावल की मात्रा हित ग्राहियों को दी जाती है. जबकि गेहूं कम ही मात्रा में दिया जाता है. लुकवासा में कलेक्टर से कई हितग्राहियों ने आग्रह किया उन्हें चावल की जगह गेहूं की मात्रा अधिक दी जाए. जिससे उन्हें बाजार से गेंहू नहीं खरीदना पड़ेगा. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना था कि चावल की मात्रा कम करने और गेंहू की मात्रा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

शिवपुरी। प्रशासन 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मना रहा है. इसके तहत प्रशासन गांव की ओर चलो अभियान चला रहा है. जिसमें कई गतिविधियां आयोजित हो रही हैं. इसी क्रम में आज शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह कोलारस अनुविभाग के लुकवासा कस्बे पहुंचे और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. इसमें खास बात यह है कि कलेक्टर ने जमीन पर लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनी और निवारण का आश्वासन दिया.

जमीन पर बैठकर सुनी समस्या: लुकवासा कस्बे पहुंचे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से मिलने काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. जहां कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्याओं को सुना. कई ग्रामीणों ने पेंशन योजना के पैसे बढ़ाने की मांग की तो कई ग्रामीणों ने बीपीएल राशन कार्ड में नाम जुड़वाने की अर्जी लगाई. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि प्रशासन 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मना रहा है. इसी के तहत अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. इस गतिविधि में ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जाना जा रहा है. साथ ही कई समस्याओं को मौके पर निपटाने का कार्य भी किया जाता है.

Shivpuri सुशासन सप्ताह, साइकल चलाकर स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचे एसपी, बांटे फल और मिठाइयां

चावल की जगह गेंहू दिलवाए जाने की सबसे ज्यादा लगी अर्जी: गौरतलब है कि राशन की दुकानों से पैसे सहित मुक्त मिलने वाले राशन में सबसे अधिक चावल की मात्रा हित ग्राहियों को दी जाती है. जबकि गेहूं कम ही मात्रा में दिया जाता है. लुकवासा में कलेक्टर से कई हितग्राहियों ने आग्रह किया उन्हें चावल की जगह गेहूं की मात्रा अधिक दी जाए. जिससे उन्हें बाजार से गेंहू नहीं खरीदना पड़ेगा. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना था कि चावल की मात्रा कम करने और गेंहू की मात्रा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.