ETV Bharat / state

Shivpuri Boycott Election : सड़क, पानी व बिजली नहीं तो वोट नहीं, शिवपुरी की इस कॉलोनी में लोगों ने बैनर टांगकर किया चुनाव बहिष्कार - बीते 8 साल से हैं परेशान

शिवपुरी शहर की मगरौरा कॉलोनी के लोगों ने मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज होकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है. लोगों का कहना है कि वे लोग बीते 8 साल से पानी व बिजली के लिए परेशान हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. Shivpuri Boycott Elections

Shivpuri Boycott Election
शिवपुरी में लोगों ने बैनर टांगकर किया चुनाव बहिष्कार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 11:48 AM IST

शिवपुरी में लोगों ने बैनर टांगकर किया चुनाव बहिष्कार

शिवपुरी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ लंबे समय से अपने क्षेत्र में विकास की राह देख रहे वोटर्स ने भी चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं को सबक सिखाने के लिए बहिष्कार का ऐलान करना शुरू कर दिया है. चुनाव बहिष्कार का ताजा मामला शिवपुरी विधानसभा सीट से सामने आया है. यहां नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली मगरौरा कॉलोनी के निवासियों ने सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं नहीं मिलने पर बहिष्कार करने का ऐलान किया है. Shivpuri Boycott Elections

बीते 8 साल से परेशान : मगरौरा कॉलोनी के आधा सैकड़ा परिवारों ने बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से परेशान होकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर चुनाव में वोट न डालने का फैसला किया है. इसके लिए लोगों ने कॉलोनी में बैनर टांगा है. लोगों ने बताया कि पिछले 8 वर्ष से यहां रहने वाले 50 परिवार मूलभूत सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाया. Shivpuri Boycott Elections

ये खबरें भी पढ़ें...

गड्ढे का गंदा पानी पीने को मजबूर : मगरौरा कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पीने के पानी के लिए उन्होंने चार-पांच जगह 7 से 10 फीट गहरे गड्ढे खोद रखे हैं. इन गड्ढों में पास ही से निकले एक बरसाती नाले से रिसकर पानी आ जाता है. इन गड्ढों के पानी को पीकर वह पिछले 8 वर्ष से अपनी गुजर बसर कर रहे हैं. गर्मियों के दिनों में गड्ढे सूखने पर उन्हें 1 किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है. लोगों ने बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा यहां कॉलोनी तो काट दी गई लेकिन हमारे द्वारा खरीदी गई जमीन की ना तो रजिस्ट्री हो रही है और ना ही नामांतरण. Shivpuri Boycott Elections

शिवपुरी में लोगों ने बैनर टांगकर किया चुनाव बहिष्कार

शिवपुरी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ लंबे समय से अपने क्षेत्र में विकास की राह देख रहे वोटर्स ने भी चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं को सबक सिखाने के लिए बहिष्कार का ऐलान करना शुरू कर दिया है. चुनाव बहिष्कार का ताजा मामला शिवपुरी विधानसभा सीट से सामने आया है. यहां नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली मगरौरा कॉलोनी के निवासियों ने सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं नहीं मिलने पर बहिष्कार करने का ऐलान किया है. Shivpuri Boycott Elections

बीते 8 साल से परेशान : मगरौरा कॉलोनी के आधा सैकड़ा परिवारों ने बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से परेशान होकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर चुनाव में वोट न डालने का फैसला किया है. इसके लिए लोगों ने कॉलोनी में बैनर टांगा है. लोगों ने बताया कि पिछले 8 वर्ष से यहां रहने वाले 50 परिवार मूलभूत सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाया. Shivpuri Boycott Elections

ये खबरें भी पढ़ें...

गड्ढे का गंदा पानी पीने को मजबूर : मगरौरा कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पीने के पानी के लिए उन्होंने चार-पांच जगह 7 से 10 फीट गहरे गड्ढे खोद रखे हैं. इन गड्ढों में पास ही से निकले एक बरसाती नाले से रिसकर पानी आ जाता है. इन गड्ढों के पानी को पीकर वह पिछले 8 वर्ष से अपनी गुजर बसर कर रहे हैं. गर्मियों के दिनों में गड्ढे सूखने पर उन्हें 1 किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है. लोगों ने बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा यहां कॉलोनी तो काट दी गई लेकिन हमारे द्वारा खरीदी गई जमीन की ना तो रजिस्ट्री हो रही है और ना ही नामांतरण. Shivpuri Boycott Elections

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.