शिवपुरी। एक दिवसीय प्रवास पर क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर केपी यादव शिवपुरी आए थे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत भी कराया. इसके बाद सांसद कलेक्ट्रेट में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शामिल हुए. सांसद डॉ केपी यादव ने पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के बारे में जानकारी ली. जिले के हाइवे के ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर सड़क सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए बैठक में निर्देश भी दिए.
सांसद को कलेक्टर ने दी ये जानकारीः बैठक के दौरान सांसद को कलेक्टर ने बताया कि अभी घाटी पर सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. फोरलेन हाइवे पर आवारा मवेशियों के चलते प्रतिदिन वाहन चालक सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. इसके कारण दर्जनों गायों की मौत भी हो जाती है. इसलिए इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. बैठक में शिवपुरी शहर में यातायात व्यवस्था, पार्किंग, हॉकर्स जोन आदि को लेकर भी विस्तार से चर्चा भी की गई. इसके अलावा शिवपुरी शहर में प्रमुख मार्गों को जोड़ते हुए सिटी बस चलाने पर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें... |
सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर दिए निर्देशः सांसद ने नगर पालिका और जिला परिवहन अधिकारी को आपस में समन्वय करके क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश भी दिए. इसके अतरिक्त प्रमुख मार्गों पर साइन बोर्ड, हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश भी दिए, जिससे दुर्घटना की संभावना कम होती है. इसी दौरान बैठक में ऑटो यूनियन ने शहर में बस स्टैंड की तरह ऑटो स्टैंड की मांग की इसके अलावा ऑटो वालों से किसी भी प्रकार की अवैध वसूली ना की जाए, नियमानुसार जो व्यवस्था की गई है उसका बोर्ड बस स्टैंड पर लगाने के निर्देश दिए.