शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र से दो अलग-अलग थानों से मामले सामने आए हैं. जहां एक ओर कुत्ता मालिक पर केस दर्ज हुआ है तो वहीं एक किसान के सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
3 बकरों और एक बकरी जख्मी कियाः मिली जानकारी के अनुसार जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र के अमोलपठा पुलिस चौकी में एक पालतू कुत्ते ने बकरियों पर हमला कर दिया. इस हमले में 3 बकरी और एक बकरे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अमर चंद जाटव निवासी नयागांव अपनी भाभी के साथ बकरियों को चराकर घर लौट रहा था. इसी दौरान गंगाराम के पालतू कुत्ते ने बकरियों पर हमला कर दिया. इस हमले में कुत्ते ने 3 बकरी और एक बकरे को बुरी तरह नोच डाला. इसके अलावा इस 3 बकरे और एक बकरी को भी उसने बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया. बकरी मालिक ने इसकी शिकायत अमोलपठा पुलिस चौकी में दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद कुत्ता मालिक अमरचंद के खिलाफ धारा 429 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Gwalior Crime News जीप से गांजे की तस्करी करने वाले आरक्षक को साथी सहित जेल भेजा
एक अन्य खबर के अनुसार नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 8 गुरुकुल स्कूल के सामने रहने वाले किसान घनश्याम कुशवाह पुत्र मिश्री कुशवाह के घर चोर सेंध लगाकार सोनी-चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी कर ले गए. पुलिस किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज तलाश में जुट गई है. किसान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिजली आने के बाद मैं और मेरा पुत्र खेत पर गेंहू की फसल में सिंचाई करने के लिए गये थे और मेरे पिता रात में रिश्तेदारी में आयोजित अखंड रामायण पाठ में शामिल होने गए हुए थे. जबिक मेरी पत्नी और बच्चे दूसरे घर में सोने चले गए थे. जब सुबह मैं और मेरा पुत्र खेत से वापस लौटे तो देखा कि मेरे घर का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान जमीन पर फैला हुआ था. चोर घर में रखे हुए सोने-चांदी के जेवरात सहित 45 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए हैं.
Bhopal HoneyTrap व्यापारी को ऐसे फंसाया हनीट्रैप में, 10 लाख की डिमांड, युवती सहित 2 लोग गिरफ्तार
मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरूः वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर सिंधिया निष्ठ, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप महेश्वरी, पार्षद राकेश सोनी पहुंच गए और पीड़ित किसान को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. पुलिस ने किसान की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.