शिवपुरी। जिले के सिरसौद गांव में रविवार को एक कच्चे मकान में विस्फोट हो गया. घटना उस समय हुई जब घर में पटाखा बनाया जा रहा था. घटना में पटाखे बना रहे 3 लोग आग से बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका अभी इलाज चल रहा है. विस्फोट इतना भयानक था कि कच्चे मकान की छत उड़ गई है. सूत्रों के मुताबिक गांव में कई सालों से अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था लेकिन पुलिस और प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया. लापरवाही के चलते आज गांव में बड़ा हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर सिरसौद थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
उज्जैन में 'आग का गोला' बना लोडिंग वाहन, ड्राइवर और क्लीनर ने भागकर बचाई जान
गांव के बीच में अवैध पटाखे का निर्माण: गांव के बीच में जानकारी के मुताबिक सिरसौद निवासी इर्शाद खान कई सालों से पटाखे बनाने का काम कर रहा है. इर्शाद खान का घर गांव के बीच में पड़ता है जहां अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का काम करता आ रहा है. लोगों के मुताबिक इर्शाद शादियों में आतिशबाजी चलाने का काम करता है. जो गांव और आसपास होने वाली शादियों में जाता है. बताया जा रहा है आतिशबाजी बनाने के दौरान अचानक शार्ट सर्किट की वजह से एक चिंगारी बारूद में आकर गिर गई जिससे अचानक बारूद में ब्लास्ट होकर आग लग गई. इसकी चपेट में आने से आतिशबाजी बना रहे भाई-बहन आकाश नेहा और उनका 3 साल का भांजा सिफान घायल हो गया है. अचानक हुए विस्फोट के चलते गांव में हड़कंप मच गया. विस्फोट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया.
Indore News: चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर राख
पुलिस ने जब्त की विस्फोटक सामग्री: आतिशबाजी बनाने के दौरान एक घर में विस्फोट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पोहरी एसडीओपी एसएस मुमताज ने बताया कि बारूदी विस्फोट में घायल हुए लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया है.जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.पुलिस ने मौके से अवैध रूप से भंडारण कर रखी गई आतिशबाजी विस्फोटक सामग्री जब्त की है.पुलिस विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है.