ETV Bharat / state

मैहर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, महाकुंभ में गंगा स्नान कर मां शारदा के दर्शन कर रहे श्रद्धालु - MAIHAR MAA SHARDA DEVOTEES

मैहर के मां शारदा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. महाकुंभ के चलते लाखों भक्त रोज यहां पहुंच रहे हैं.

MAIHAR MAA SHARDA DEVOTEES
मैहर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 7:14 PM IST

मैहर: मां शारदा देवी मंदिर में इन दिनों महाकुंभ के चलते प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. पूरे देशभर के श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. महाकुंभ जाने या फिर लौटने वाले अधिकांश श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर मां शारदा देवी मंदिर पहुंच रहे हैं.

लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं मैहर

देशभर से श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने पहुंच रहे है. ऐसे में अन्य धार्मिक स्थलों पर भी आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. बड़ी तादाद में श्रद्धालु मैहर भी पहुंच रहे हैं. प्रधान पुजारी सुमित महाराज ने बताया कि "अल सुबह करीब 4 बजे से रात 10 बजे लगातार भक्त यहां दर्शन कर रहे हैं. प्रतिदिन 2-3 लाख भक्त यहां पहुंच रहे हैं, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों के लोग यहां अधिक आ रहे हैं. महाकुंभ शुरू होने के बाद से करीब 30-40 लाख श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन कर चुके हैं."

महाकुंभ में गंगा स्नान कर मां शारदा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं श्रद्धालु (ETV Bharat)

'52 शक्तिपीठ में से एक मां शारदा का माता मंदिर'

प्रधान पुजारी सुमित महाराज ने बताया कि "मैहर मां शारदा देवी मंदिर चित्रकूट पर्वत में विराजमान है, जो 52 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ मानी जाती है. महाकुंभ के महा मेला में लोग गंगा में स्नान करने के बाद देश के कोने-कोने से मैहर मां शारदा देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं." वहीं, श्रद्धालुओं ने बताया कि कुंभ के कारण भीड़ में इजाफा हुआ है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था ठीक-ठाक है. जिससे भक्त शांति से दर्शन कर पा रहे हैं.

मैहर: मां शारदा देवी मंदिर में इन दिनों महाकुंभ के चलते प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. पूरे देशभर के श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. महाकुंभ जाने या फिर लौटने वाले अधिकांश श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर मां शारदा देवी मंदिर पहुंच रहे हैं.

लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं मैहर

देशभर से श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने पहुंच रहे है. ऐसे में अन्य धार्मिक स्थलों पर भी आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. बड़ी तादाद में श्रद्धालु मैहर भी पहुंच रहे हैं. प्रधान पुजारी सुमित महाराज ने बताया कि "अल सुबह करीब 4 बजे से रात 10 बजे लगातार भक्त यहां दर्शन कर रहे हैं. प्रतिदिन 2-3 लाख भक्त यहां पहुंच रहे हैं, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों के लोग यहां अधिक आ रहे हैं. महाकुंभ शुरू होने के बाद से करीब 30-40 लाख श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन कर चुके हैं."

महाकुंभ में गंगा स्नान कर मां शारदा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं श्रद्धालु (ETV Bharat)

'52 शक्तिपीठ में से एक मां शारदा का माता मंदिर'

प्रधान पुजारी सुमित महाराज ने बताया कि "मैहर मां शारदा देवी मंदिर चित्रकूट पर्वत में विराजमान है, जो 52 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ मानी जाती है. महाकुंभ के महा मेला में लोग गंगा में स्नान करने के बाद देश के कोने-कोने से मैहर मां शारदा देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं." वहीं, श्रद्धालुओं ने बताया कि कुंभ के कारण भीड़ में इजाफा हुआ है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था ठीक-ठाक है. जिससे भक्त शांति से दर्शन कर पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.