शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में बेटी के पैदा होने पर एक पिता ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार राजापुर गांव का रहने वाला 43 वर्षीय ब्रजेश जाटव मजदूरी का काम करता था. हाल ही में ब्रजेश की पत्नी ने एक और बेटी को जन्म दिया था जबकी ब्रजेश को बेटे की चाह थी. (Shivpuri suicide case) चार बेटियों के पैदा होने के बाद बृजेश की पत्नी एक बार फिर गर्भवती हुई और उसके पांचवी संतान भी बेटी ही पैदा हुई. पांचवी संतान बेटी के रूप में पैदा होने के बाद बृजेश दुखी हो गया. पांचवी बेटी के पैदा होने से पर ब्रजेश ने आत्महत्या कर ली.
परिवार ने दी थी नसबंदी की सलाह: ब्रजेश जाटव के चचेरे भाई वृन्दावन ने बताया कि ब्रजेश की पत्नी को सबसे पहली लड़की हुई थी. तभी से ब्रजेश बेटे की चाह रखने लगा था. इसके बाद ब्रजेश की पत्नी को दूसरी भी बेटी पैदा हुई थी लेकिन ब्रजेश बेटा चाहता था इसके बाद ब्रजेश शराब पीने लगा था. वह पत्नी से बेटा न पैदा होने को लेकर शराब के नशे में झगड़ा करने लगा था. नसबंदी करवाकर तीन बेटियों के पालन पोषण करने की बात परिवार के सदस्यों ने समझाई थी.
Suicide in Pali: बेटे की मौत से आहत परिवार के तीन लोगों ने दी जान
बेटे की चाह में मौत को लगाया गले: मृतक बृजेश जाटव के भाई वृन्दावन ने बताया कि पांचवी संतान बेटी के रूप में पैदा होने के बाद बृजेश विचलित हो गया. बृजेश बीते रोज अपने घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा, ब्रजेश के सड़क पर बेहोशी के हाल में कुछ ग्रामीणों ने देखा. सूचना के बाद ब्रजेश को तत्काल शिवपुरी के जिला अस्पताल लाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान ब्रजेश की मौत हो गई. मृतक बृजेश के शव का पोस्टमार्टम आज शिवपुरी में कराया गया है. मायापुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है.