शिवपुरी। महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुसाइड करने की कोशिश की घटना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कोतवाली से महिला पुलिस बुलाकर महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल में महिला ने मीडिया के सामने बताया कि वह डबरा की रहने वाली है. नरवर निवासी टीपू खान नाम के शादीशुदा युवक ने करीब आठ साल पहले उसे प्यार के जाल में फंसाया और उससे शादी करने की बात कहकर उसे अपने साथ नरवर ले आया.
लिव इन में रखा : पीड़िता को टीपू खान ने नरवर में किराए के मकान में लिव-इन-रिलेशनशिप में रखा. उसके साथ संबंध स्थापित किए. बच्चा पैदा करने के बाद उसे ठुकरा दिया. अब वह न तो बच्चे को अपना रहा है और न ही उसे. महिला के अनुसार टीपू खान की बेवफाई के कारण वह दाने-दाने को मोहताज हो गई है. हालात यह है कि आज उसके बच्चे ने और उसने कुछ भी नहीं खाया है, अब उसे चक्कर आ रहे हैं. वह चाहती है पुलिस टीपू खान पर कार्रवाई करे. महिला का कहना है कि पूर्व में उसने आरोपित के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने 376 का प्रकरण कायम किया था, परंतु उक्त मामले में आरोपित ने उसे व उसके मासूम बेटे को जान से मारने की धमकी देकर राजीनामा कर लिया था.
बेटे को मरवा सकता है आरोपी : अब वह एक बार फिर जब बेटे के हक के लिए मांग कर रही है तो टीपू और उसके स्वजन उसे धमका रहे हैं. महिला का कहना है कि टीपू और उसके स्वजन उसकी और उसके बेटे की हत्या कर सकते हैं या फिर किसी अन्य तरीके से उसे और उसके बेटे को मरवा सकते हैं. महिला के अनुसार अगर वह या उसका बेटा किसी भी तरह से मरता है या किसी घटना का शिकार होता है तो उसके लिए टीपू खान व उसके स्वजन ही पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
हमको कंट्रोल रूम ने सूचना दी थी कि एक महिला ने सुसाइड की कोशिश की है. फिलहाल वह रो रही है, उसका उपचार करवाया गया है. महिला जैसे ही बयान देने की स्थिति में आएगी तो हम उसके बयान लेंगे और उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे. महिला हमें रक्षित निरीक्षक केंद्र में घायल अवस्था में बैठी हुई मिली थी.
- सोनिया सिंह, एसआई, कोतवाली